Bad news for fans, 31-year-old fast bowler injured, going to be out of Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: साल 2017 के बाद अब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस वजह से सभी फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही 31 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है और उसका टूर्नामेंट से बाहर होना ऑलमोस्ट तय लग रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।

Champions Trophy 2025 से पहले चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले जो तेज गेंदबाज चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। बता दें कि कमिंस को एंकल इंजरी हुई है और इसके चलते उनका आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है।

पैट कमिंस को लेकर जॉर्ज बेली ने कही ये बात

pat cummins

31 वर्षीय तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने खुलासा किया कि उन्हें टेस्ट समर के दौरान टखने की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसके चलते उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा ले पाना मुश्किल है। हालांकि इसके साथ ही जॉर्ज बेली ने यह भी बताया है कि अभी उनकी स्कैनिंग की जाएगी और देखा जाएगा कि वह समय से फिट हो सकेंगे या नहीं। मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है।

19 फरवरी को होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड्स को अपनी टीम का ऐलान 12 जनवरी तक कर देना होगा। चूंकि बोर्ड ने इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी ही तय की है। इस चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को अपना पहला मैच 22 फरवरी को खेलना है, जोकि उनके आर्क राइवल इंग्लैंड से होगा। ऐसे में देखना होगा कि कमिंस समय पर फिट हो सकेंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा LIVE मैच में शराब पीने वाला खिलाड़ी, मात्र 6 छक्कों में दहला भारत का पड़ोसी मुल्क, जड़ दिए 228 रन