Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फेंस के लिए आई बुरी खबर, Australia के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए 4 स्टार खिलाड़ी

Bad news for fans, 4 star players out of series against Australia

Australia – पाठकों! न्यूज़ीलैंड क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी निराशा की खबर सामने आई है। दरअसल, टीम के चार अहम खिलाड़ी — पेसर विल ओ’रूर्के (Will O’Rourke), ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips), बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) और व्हाइट-बॉल कप्तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) — चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

तो वहीं इन खिलाड़ियों की चोट ने न केवल टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, बल्कि फैंस को भी झटका दिया है, क्योंकि यह सभी न्यूज़ीलैंड की सफ़ेद गेंद टीम के मुख्य स्तंभ माने जाते हैं। तो आइये विस्तार से इस पूरे मामले को जानते है। 

विल ओ’रूर्के को लगी है सबसे गंभीर चोट

फेंस के लिए आई बुरी खबर, Australia के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए 4 स्टार खिलाड़ी 1आपको बता दे 24 वर्षीय तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के की चोट सबसे गंभीर मानी जा रही है। याद दिला दे हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्हें कमर में दर्द की शिकायत हुई थी। फिर स्कैन में पता चला कि उनकी लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर है, जिसके चलते वे कम से कम 3 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।

Also Read – “यकीन ही नहीं हुआ…” विराट कोहली के लाइक पर अवनीत कौर का बड़ा रिएक्शन, सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

लिहाज़ा,  इसका मतलब है कि ओ’रूर्के न केवल ऑस्ट्रेलिया (Australia), बल्कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर रहेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि, “विल ने करियर की शानदार शुरुआत की है और यह चोट बेहद निराशाजनक है। लेकिन वह मजबूत खिलाड़ी हैं और वापसी ज़रूर करेंगे।”

ग्लेन फिलिप्स भी ग्रोइन इंजरी से टीम से बाहर

वहीं न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बता दे वे हाल के समय में टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देते रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल एक महीने का आराम दिया गया है, जिसके बाद उनकी स्थिति का दोबारा आकलन किया जाएगा।

फिन एलेन को भी पैर की सर्जरी के बाद लंबा आराम

साथ ही युवा ओपनर फिन एलेन को फुट इंजरी के चलते सर्जरी करवानी पड़ी थी। अब उन्हें 3 महीने तक मैदान से बाहर रहना होगा। ऐसे में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर फिन एलेन की गैरमौजूदगी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को कमजोर करेगी। बता दे वे पावरप्ले में तेज शुरुआत देने में माहिर हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी टीम के खिलाफ उनकी कमी खलेगी।

मिचेल सैंटनर पर भी कप्तानी पर संकट

और आखिर में टीम के व्हाइट-बॉल कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर भी चोटिल हैं। दरअसल, उन्हें ग्रोइन की समस्या के चलते एब्डॉमिनल सर्जरी करानी होगी और कम से कम एक महीने का आराम करना पड़ेगा। हालांकि कोच रॉब वॉल्टर को उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में वापसी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, “मिचेल सैंटनर हमारी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं, चाहे बात स्किल्स की हो या लीडरशिप की। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी फिट होकर वापसी करेंगे।”

न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज कार्यक्रम

 आपको बता दे न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

  • पहला टी20 मुकाबला 1 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।
  • दूसरा टी20 मैच 3 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में आयोजित होगा।
  • तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 4 अक्टूबर को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

टीम मैनेजमेंट के लिए चुनौती

ऐसे में चार स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने न्यूज़ीलैंड टीम की तैयारी पर बड़ा असर डाला है। खासकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह झटका बड़ा साबित हो सकता है। लिहाज़ा, कोच वॉल्टर ने साफ किया है कि इस स्थिति से नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और यह उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा समय होगा।

Also Read – Asia Cup 2025 से पहले फिक्सिंग करते पकड़ा गया ये खिलाड़ी, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन


FAQs

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से न्यूज़ीलैंड के कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर हुए हैं?
विल ओ’रूर्के (कमर की चोट), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन इंजरी), फिन एलेन (पैर की सर्जरी) और कप्तान मिचेल सैंटनर (ग्रोइन/एब्डॉमिनल सर्जरी)।
मिचेल सैंटनर कब तक टीम में वापसी कर सकते हैं?
डॉक्टरों के अनुसार उन्हें कम से कम एक महीने का आराम चाहिए। कोच रॉब वॉल्टर को उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!