खिलाड़ियों: भारत की मेजबानी में इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत हासिल की थी। जबकि अब साल 2023 समाप्त होने को है और इस साल कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने संन्यास का ऐलान किया है।
आज हम बात करेंगे कि, साल 2023 में किन 9 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। जिसके चलते क्रिकेट फैंस काफी सदमे में हैं। बता दें कि, इस लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम हैं जो की काफी उम्र में ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
9 खिलाड़ियों को ने किया संन्यास का ऐलान
साल 2023 में 9 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे है जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मुकाबला खेला। बता दें कि, इस साल ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वर्ल्ड कप से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था।
जबकि इसके अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने भी इसी साल संन्यास का ऐलान किया था। बता दें कि, पाकिस्तान टीम के फवाद आलम ने भी इस साल पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं, इसके अलावा क्विंटन डी कॉक , नवीन उल हक, डेविड विली, डैरन ब्रावो और असद शफीक ने संन्यास का ऐलान किया।
इन खिलाड़ियों ने खेला वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला
बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला। जबकि इसके अलावा अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ ने भी अपना आखिरी वनडे मुकाबला वर्ल्ड कप में ही खेला। वहीं, इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने भी अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 में खेला।
कुछ खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर
बता दें कि, इन 9 खिलाड़ियों में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो की अभी छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसमें क्विंटन डी कॉक और नवीन उल हक़ अपनी टीम के लिए टी20I फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि मोईन अली इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि। मोईन अली ने केवल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है।