चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब कम समय बाकी है लेकिन उसके पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से अब टूर्नामेंट कुछ फीका सा लगने लगा है. पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टीम से बाहर हो सकते है, लेकिन अब उनके ही नक़्शे कदम पर कुछ और खिलाड़ी चल पड़े है और वो भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है.
चैंपियंस ट्रॉफी में लगभग सभी टीमों को चोट ने परेशान करके रखा हुआ है. इससे न सिर्फ टीमें परेशान है बल्कि फैंस भी काफी मायुश है क्योंकि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए नहीं दे पाएंगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर हो गए है.
कमिंस हो सकते हैं Champions Trophy से बाहर
वहीँ वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और सीमित ओवरों के कप्तान पैट कमिंस भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है. ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रू मकडोनल्ड ने बताया है कि उनका चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट होना संभव नहीं है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान की तलाश कर रही है. कमिंस एंकल इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेते हुए नहीं दिख सकते है.
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो अभी तक फिट नहीं हुए है और न ही उन्होंने अभी गेंदबाजी शुरू की है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में रखा जरूर गया है लेकिन उनका खेलना लगभग असंभव है.
मिचेल मार्श भी हुए बाहर
वहीँ ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 कप्तान मिचेल मार्श भी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है. मार्श बैक इंजरी से जूझ रहे है और उनको ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने टीम से बाहर कर दिया गया है. मार्श फ़िलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे है और वो कब तक वापसी करेंगे ये कहना फ़िलहाल संभव नहीं है.
हेज़लवुड भी हो सकते हैं बाहर
वहीँ ऑस्ट्रेलिया के एक और तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है. हेज़लवुड पिछले कुछ सालों से लगातार चोट से जूझ रहे है और उन्होंने उस दौरान काफी क्रिकेट मिस की है और अब एक बार फिर वो चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेते हुए नहीं दिख सकते है.
Also Read: RCB की तगड़ी प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोहली-साल्ट ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर पाटीदार, बैथल, डेविड