भारतीय खिलाड़ी: बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मौजूदा समय में पाकिस्तान के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस श्रृंखला के समाप्त होने के बाद बांग्लादेशी टीम भारत दौरे पर आने वाली है.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. हालाँकि, इस श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के एक भारतीय खिलाड़ी को गंभीर बीमारी हो गई है, जिसके चलते अब वो संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
इस भारतीय खिलाड़ी को हुई गंभीर बीमारी
दरअसल, जिस खिलाड़ी को गंभीर बीमारी हुई है, उसका ताल्लुक क्रिकेट जगत से नहीं है बल्कि वो टीम इंडिया की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) हैं. साइना मौजूदा समय में एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके चलते उनका करियर बहुत जल्द ही समाप्त हो सकता है.
साइना ने अपने खेल के कौशल से एक क्रिकेटिंग देश में बैडमिंटन के प्रति भी लोगों में रूचि जगाई. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किये हैं. हालाँकि, वे फिलहाल अब एक बीमारी से पीड़ित हैं और उनके घुटने में समस्या है, जिसकी वजह से उन्हें खेल से संन्यास लेना पड़ सकता है.
साइना ने किया बड़ा खुलासा
साइना नेहवाल हाल ही में एक पॉडकॉस्ट में पहुंची थीं, जहाँ पर बातचीत के दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि ” मैं इस खेल से अब संन्यास के बारे में सोच रही हूँ और ये मेरे करियर का आखिरी समय है. मेरे घुटने अब मेरा साथ नहीं दे रहे हैं और आपको इस खेल के लिए 18-19 घंटे की ट्रेनिंग की जरुरत होती है लेकिन अब मैं सिर्फ 2 या 3 घंटे ही अभ्यास कर पाती हूँ. ऐसे में आप किसी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी को कैसे हरा सकते हैं.”
साइना ने 2012 में जीता था पदक
बता दें कि साइना नेहवाल ने साल 2012 लंदन ओलंपिक में महिलाओं की सिंग्लस बैडमिंटन की कैटेगरी में ब्रोंज़ मेडल जीता था. वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.
हालाँकि, अब आने वाले समय में वे कुछ समय में संन्यास का ऐलान कर सकती हैं. हालाँकि आने वाले समय में वो कब तक इस खेल को अलविदा कहने वाली हैं, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है लेकिन उनके बयान से ये साफ हो चुका है कि वो जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकती हैं.