IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल (IPL 2025) के 18वें संस्करण का आगाज हो रहा है। जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है। इस संस्करण की मेजबानी पिछले साल की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स करेगी यानी लीग का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। लेकिन लीग के शुरु होने से पहले ही एक बेहद बुरी खबर आ रही है।
दरअसल खबर आ रही है कि एक 28 साल के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी का निधन हो गया है। उनके निधन की बात सुनकर उनकी पूरी टीम शोकमय है।
IPL 2025 से पहले खिलाड़ी का हुआ निधन
बता दें आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रहा है। लेकिन उससे पहले केरल के एक खिलाड़ी अखिल पी श्रीनिवासन का बिजली गिरने से निधन हो गया है।
दरअसल 28 वर्षीय अखिल पी श्रीनिवासन का निधन 16 मार्च को क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ है। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उनका शरीर निशप्राण हो चुका था। बता दें यह घटना केरल के अलपुझा शहर का है।
बिजली गिरने से हुई मौत
बता दें खबर आ रही है श्रीनिवासन का निधन आसमान से बिजली गिरने से हुई है। पीटीआई ने बताया कि श्रीनिवासन केरल के कोडुपुन्ना की पुथुवल लक्षमवीडू कॉलोनी के निवासी थे। उनके शरीर पर कान, सिर और छाती पर जलने के निशान भी देखने को मिला। हालांकि उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हो पाया।
22 मार्च से शुरु हो रही दुनिया की सबसे बड़ी लीग
दुनिया की सबसे बड़ी लीग में शुमार आईपीएल (IPL) का आगज होने जा रहा है। लीग का शुभारंभ 22 मार्च से कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं लीग का दूसरा मैच चीर प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फैंस और खिलाड़ियों के साल भर के इंतजार के बाद आईपीएल शुरु हो रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम ट्रॉफी उठाती है।
यह भी पढ़ें: KKR बनाम RCB मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, ये 4-4 विदेशी खिलाड़ियों को मौका