IPL 2025 का सबसे खतरनाक मुकाबला आज यानी 23 मार्च को खेला जाना है. ये मुकाबला दो धाकड़ टीमों के बीच होने वाला है. आईपीएल का खिताब 5 बार जीतने वाली ये दोनों टीमें आपस में भिड़ने जा रही है. आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस होने वाला है. इस बड़े मुकाबले के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. वहीं इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस के लिए एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल खबरों की माने तो दोनों टीमों के बीच मुकाबला रद्द हो सकता है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो सकता है?
हो सकती है झमाझम बारिश
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल ये मुकाबला चेन्नई में होना है और मौसम विभाग के अनुसार आज चेन्नई में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज चेन्नई में 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. बदल गरजने के साथ आज मौसम चेन्नई में अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है.
मुकाबला रद्द होने की है संभावना
हालांकि अगर हम मैच के दौरान की बात करे तो उस दौरान बारिश की संभावना महज़ 20 प्रतिशत व्यक्त की गई है. इसके साथ ही अगर बारिश शाम तक होती है तो आउटफील्ड गीली हो जाएगी, जिसके कारण मैच में देरी देखने को मिल सकती है. वहीं अगर इस मुकाबले में बारिश हो जाती है तो फैंस का दिल टूट जाएगा. बता दें आईपीएल के पहले मुकाबले में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी.
लेकिन बारिश नहीं हुई और कोलकाता बनाम बेंगलुरु के बीच मुकाबला पूरा खेला गया था. वहीं अगर फैंस इस बात की दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह से इस मुकाबले में भी बारिश न हो और आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबले का मजा फैंस आसानी से ले सके. अब देखने वाली बात होगी के मौसम इस मुकाबले में अपना का रुख दिखाता है. इस महायुद्ध का मज़ा फैंस ले आते हैं या नही.
ये भी पढ़ें: जायसवाल उपकप्तान, हार्दिक जैसे 2 खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार