Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आमने-सामने हैं। सीरीज के बचे हुए 2 मैच के लिए लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बचे हुए टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन NCA (नेशनल क्रिकेट एकादमी) ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

शमी की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के ऊपर है। टीम को शमी की खल तो रही लेकिन वह कुछ कर भी नहीं सकते हैं।

Mohammed Shami की फिटनेस पर फिर उठ रहे सवाल

Mohammed Shami

बता दें कि एक बार फिर से मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वह पिछले एक साल से चोटिल चल रहे थे। शमी ने  सर्जरी के बाद पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में से मैदान पर वापसी की थी। उसके बाद शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी  शिरकत की थी। लेकिन उसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल है क्योंकि नेशनल क्रिकेट एकादमी उन पर लगातार नजर बनाए हुए है।

मेलबर्न टेस्ट से पहले इस मैच से बाहर हुए शमी

बता दें कि मोहम्मद शमी इस समय घरेलू मुकाबलों  में अपनी उपस्थिती दर्ज करना रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 7 मुकाबले खेलने के बाद भी उन्हें 21 दिसंबर से शुरु हो रहे विजय हजारे के पहले मैच में आराम दिया गया है। जिसके बाद से उनकी फिटनेस को लेकर मीडिया में सवाल उठ रहे हैं।

बता दें कि शमी की सर्जरी के बाद भी उनके घुटने में सूजन की समस्या आ रही थी। इस टूर्नामेंट के बाद भी शमी के साथ यह समस्या आ रही थी  जिस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा गया था। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि शमी की वह समस्या अब ठीक हो गई है।

टीम को खल रही शमी की कमी

बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत ही दैनिय स्थिती में नजर आ रही है। भारतीय टीम को अपने होनहार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी महसूस हो रही है। शमी की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के कंधों पर ही है।

बुमराह एक छोर से टीम को थामे हुए हैं। अगर शमी मेलबर्न टेस्ट में जाते हैं तो बुमराह का भार कुछ हद तक कम होगा क्योंकि शमी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करना खूब अच्छे तरीके से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी फिर नजरंदाज, इन 19 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका