Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में इस समय मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा. मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम का यह स्टार खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के न्यू ईयर टेस्ट मैच से औपचारिक तौर पर बाहर हो चूके है और अब तक बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.
मेलबर्न टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए जोश इंग्लिस
मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद टेस्ट मैच के चौथे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर अपडेट देते हुए यह जानकारी साझा कर दी है कि काफ स्ट्रेन के चलते जोश इंग्लिस मेलबर्न ही नहीं बल्कि सिडनी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए है.
Huge Setback for Australia during #BGT2025.
Josh Inglis Ruled out of Melbourne and Upcoming Sydney Test Match. #zelena #INDvsAUS #StarAcademy2024 #StarAcademyLeLive #mavier #SalmanKhan #Sophierain #Lazio #HORI7ON pic.twitter.com/vgDUE8CRtS
— anand jha (@anandjha999936) December 29, 2024
टेस्ट क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं कर पाए है जोश इंग्लिस
जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की बात करें तो उन्हें अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए बैगी ग्रीन कैप नहीं मिला है. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 26 वनडे और 29 टी20 मैच खेले है. 26 वनडे मैच में जोश इंग्लिस ने 521 रन बनाए है. वहीं 29 टी20 मैचों में जोश इंग्लिस ने 706 रन बनाए है. अब जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को देखकर ऐसा ही लगता है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में ही डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए हाल ही में कप्तानी भी कर चूके है जोश इंग्लिस
जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की बात करें तो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे और टी20 सीरीज में जोश इंग्लिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करने का भी मौका मिला था. जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की बात करें तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी.
यह भी पढ़े: पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, जानें कौन-कौन से खिलाड़ियों को मिला मौका