Melbourne Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। दोनों टीमों को अभी इस सीरीज के 2 मैच खेलना है। अभी तक सीरीज में दोनों टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं।
हालांकि इस सीरीज के बीच खेल जगत को हैरान करने वाली खबर आ रही है। इस खबर ने खेल जगत में एक दुख की लहर दौड़ गई है। खेल सीरीज के दौरान खेल जगत के एक दिग्गज खिलाड़ी का देहांत हो गया है। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ देहांत
फ्रांस के दिग्गज पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस बॉक्सर थिएरी जैकब का 59 साल की उम्र में देहांत हो गया है। थिएरी लंबे समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार की शाम को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके देहांत की सूचना उनके गृह नगर कैलाइस के मेयर ने दी थी। फैंस को सूचना मिलते ही उनमें दुख की लहर दौड़ गई। बता दें कि जैकब ने कैलइस में ही डेनियल जारागोजा को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।
Former boxing world Champion Thierry Jacob Passes Away At 59 https://t.co/Hu7XksiQvX pic.twitter.com/fTK2zmClSa
— REPORT AFRIQUE (@reportafrique) December 20, 2024
कुछ ऐसा रहा जैकब का रिटायरमेंट
बता दें थिएरी जैकब का जन्म 8 मार्च 1965 को हुआ था। जैकब ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में कर ली थी। जैकब ने एक दशक में 39-6 के शानदार रिकॉर्ड के बाद अपने बॉक्सिंग करियर का अंत कर दिया था। बता दें कि जैकब ने अपने चौथे प्रयास में 1990 में ड्यूक मैकेंजी को हराकर यूरोपीय बैंटमवेट का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया था।
उसके बाद जैकब ने मार्च 1993 में डब्ल्यूबीसी जूनियर फेदरवेट खिताब जीतने के लिए मैक्सिको के डैनियल जारागोजा को हराया था। इसके बाद जैकब ने 1994 में संन्यास का ऐलान कर दिया था।
जैकब का बॉक्सिंग रिकॉर्ड
अगर जैकब के बॉक्सिंग रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी। जिसमें उन्होंने 49 मुक्केबाजी के मुकाबले खेले। उन मुकाबलों में उन्होंने 39 मैच में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और बाकी 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक टेस्ट मैच और जीतकर भारत को माना जाएगा BGT का विजेता, घर लेकर आ जायेगी बॉर्डर-गावस्कर की ट्रॉफी