Bad news for fans, this star player of Team India will be out of IPL due to injury

आईपीएल (IPL): आईपीएल (IPL) के पहले ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे है. जिसके बाद अब आईपीएल का मजा थोड़ा फीका हो सकता है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल चल रहे है और उनका आईपीएल में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है.

हालाँकि अभी आईपीएल की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही उसका ऐलान भी हो जायेगा परन्तु इस खिलाड़ी की जगह की भरपाई कौन कर सकता है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज जो कि चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो सकता है.

संजू हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

फैंस के लिए आई बुरी खबर, टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल से होगा बाहर 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन है. संजू को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गयी थी जिसके कारण वो कीपिंग करने भी नहीं आ पाए थे. मीडिया ख़बरों की मानें, तो संजू सैमसन की ऊँगली के चोट में लग गयी है और उसको सही होने में 5-6 हप्ते का समय लग सकता है.

संजू की कप्तानी रही हैं शानदार

संजू की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अच्छी नहीं गयी थी जिसके बाद उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है. उनके चोटिल होने के बाद राजस्थान की टीम को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. संजू की कप्तानी में राजस्थान की टीम पिछले कुछ सालों से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है जिसकी बदौलत वो एक फाइनल भी खेल चुकी है. राजस्थान की टीम पिछले 3 सालों में 2 बार प्लेऑफ में पहुँचाने में सफल रही है और एक बार नंबर 5 पर रही थी.

ऐसा रहा हैं संजू का IPL में प्रदर्शन

वहीँ जब से संजू को कप्तानी मिली है तब से ही वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. उसकी झलक उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिल रही है. संजू पहले सिर्फ सीजन में एक पारी खेलकर अपनी प्रतिभा की झलक दिखते थे लेकिन अब वो काफी निरन्तरता के साथ रन बना रहे है. संजू ने अब तक आईपीएल में 168 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30.68 की औसत और 138.96 के स्ट्राइक रेट से 4419 रन बनाये है.

Also Read: न्यूजीलैंड की धरती पर होने वाले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने! बुमराह(कप्तान), गिल, जायसवाल, केएल…..