Hardik Pandya: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शीर्ष पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का बीते सीजन प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था। लेकिन इस बार की स्क्वॉड को देख फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह टीम कमाल कर सकती है और छठी ट्रॉफी उठा सकती है।
हालांकि ऐसा कुछ होने से पहले ही बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बैन लगा दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और बीसीसीआई ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया है।
बीसीसीआई ने लगाया Hardik Pandya पर बैन
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर पुरे आईपीएल सीजन का नहीं बल्कि सिर्फ एक मैच का बैन लगाया है। बीसीसीआई ने यह बैन बीते सीजन स्लो ओवर रेट के वजह से लगाया है। दरअसल, लास्ट आईपीएल सीजन हार्दिक ने 3 मैचों में निर्धारित समय सिमा के अंदर गेंदबाजी खत्म नहीं की थी, जिस वजह से उनपर एक मैच का बैन लगा है।
अंतिम मैच में लगा था बैन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर यह बैन एलएसजी के खिलाफ हुए उनके आखिरी मुकाबले में लगाया गया था। लास्ट सीजन मुंबई की टीम अंक तालिका में सबसे निचे रही थी। इस वजह से मुंबई प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और हार्दिक पर लगा बैन उनके आईपीएल 2025 के पहले मैच तक जारी रहेगा। मालूम हो कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है।
14 मार्च से हो सकती है आईपीएल की शुरुआत
मौजूदा जानकारी के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है और इसका फाइनल 25 मई को खेला जा सकता है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच किस टीम के साथ खेलेगी और इस सीजन उनकी शुरुआत कैसी रहेगी। आईपीएल 2024 में मुंबई का पहला मैच गुजरात से हुआ था और उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। अगर मुंबई फिर से खराब शुरुआत करेगी तो उसका पूरा सीजन खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रणजी छोड़िए, नेपाल से भी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित-गंभीर की जिद्द से खेल गया पूरी BGT