Hardik Pandya

Hardik Pandya: कानपुर में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को दूसरे मुकाबले में 7 विकेटों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान भारत ने दो मैचों की श्रृंखला पर 2-0 से अपना कब्जा कर लिया। बता दें कि अब ये दोनों ही टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। 6 अक्टूबर को सीरीज का आगाज होने वाला है।

आगामी श्रृंखला को लेकर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर दिया जा चुका है। भारतीय टीम मैनेजमेंट व बोर्ड ने टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी है। सूर्या का अब तक का कप्तानी रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में उनसे एक बार फिर फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। हालांकि पहले टी20 मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहला मैच नहीं खेलेंगे!

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya नहीं खेलेंगे पहला टी20!

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच मिस करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो टीम मैनेजमेंट ने अपने स्टार क्रिकेटर को पहले मुकाबले में आराम देने का फैसला किया है। उनके स्थान पर युवा क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अंतिम-11 में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसा हार्दिक के वर्कलोड को मैनेज करने व नीतीश को डेब्यू का मौका देने के लिए किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के 21 वर्षीय प्लेयर को जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछली सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा बनाया गया था। हालांकि श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही वह चोटिल हो गए थे। ऐसे में अब दुबारा उन्हें भारत की जर्सी पहनने का मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पहले टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाने वाला पहला टी20 ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले टी20 में भारत का अंतिम-11 कैसा रह सकता है, आइए एक नजर डालें।

Advertisment
Advertisment

पहले टी20 के लिए भारत का संभावित-11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियाग पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने बनाए गजब के 15 रिकॉर्ड्स, ये एक ख़ास रिकॉर्ड से भारत ने अमर कर लिया अपना नाम