Bad news for Indian fans before the final match, the legendary player is going to retire from the title match

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक चैंपियंस जैसा प्रदर्शन किया है और एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इंडिया और न्यूज़ीलैंड अब फाइनल में 9 मार्च को एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है।

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसके लिए यह सबसे अधिक ख़ास है। चूंकि यह उसके करियर का लास्ट मैच हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो इस मैच के बाद संन्यास ले सकता है।

इस खिलाड़ी के लिए है सबसे खास मैच

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने जा रहा मैच वैसे तो दोनों ही टीमों के लिए खास महत्व रखता है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सबसे अधिक ख़ास है। चूंकि इस मैच की समाप्ति के साथ ही वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास

rohit sharma

हाल ही में मिली खबर के अनुसार भारत-न्यूज़ीलैंड फाइनल मैच से पहले हिटमैन से अपने करीबियों को वहां मौजूद रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने करीबियों को दुबई के स्टेडियम में मौजूद रहने को कहा है। ताकि वह अपने दोस्तों के सामने क्रिकेट को अलविदा कह सकें। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।

इस वजह से ले सकते हैं संन्यास

दरअसल, रोहित शर्मा का बीते कुछ समय से काफी खराब प्रदर्शन रहा है। साथ ही साथ उनकी उम्र भी अधिक हो गई है। वह इस समय 37 साल के हैं और अप्रैल के महीने में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका अगले आईसीसी टूर्नामेंट तक खेल पाना किसी भी तरह से संभव नहीं है। इस वजह से वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बताते चलें कि रोहित शर्मा सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उन्होंने अब तक भारत के लिए 19624 रन बनाए हैं। वह इंडिया के लिए लीडिंग रन गेटर्स में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:फाइनल मुकाबले में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनेगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका