India vs England Odi Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है और इसका पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी उत्साहित हैं।
चूंकि टीम इंडिया काफी समय बाद कोई वनडे मैच खेलते दिखाई देगी। हालांकि इस मैच से पहले एक युवा क्रिकेटर की मौत हो गई और इसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किस खिलाड़ी की मौत हुई है।
इस युवा क्रिकेटर की हुई मौत
दरअसल, इंग्लैंड वनडे सीरीज से पहले जिस युवा क्रिकेटर की मौत हुई है वह राजस्थान के जोधपुर जिले से है। बता दें कि राजस्थान के जोधपुर के महामंदिर शिवबाड़ी के पीछे मानसागर पार्क में एक उभरते हुए क्रिकेटर की मौत हुई। हालांकि यह एक मामूली मौत नहीं बल्कि हत्या है और यह हत्या करीब 13 साल के 3 बच्चों ने की है। जानकारी के अनुसार जिस युवा की मौत हुई है उसका नाम मौलिक है और वह 13 साल का था।
दोस्तों ने की मौलिक की हत्या
मालूम हो कि ब्रह्मपुरी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित दवे का बेटा मौलिक अपने दोस्तों के साथ बीते हफ्ते शुक्रवार के दिन एक क्रिकेट मैच खेल रहा था और इस दौरान किसी बात को लेकर उसे साथियों ने उसे काफी मारा जिसके चलते वह कोमा में चला गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मौलिक के साथ खेल रहे 3 बच्चों में से दो ने उसे लात और घूंसों से जमकर मारा जबकि 1 ने स्टंप से उसकी पिटाई की।
बच्चों को किया गया गिरफ्तार
मौलिक के पिता के शिकायत के बाद अब पुलिस ने तीनों आरोपी बच्चों को गिरफ्तार कर किशोर सुधार गृह भेज दिया है। लेकिन उन बच्चों के गुस्से ने एक मासूम की जिंदगी खराब कर दी। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि ये तीनों बच्चे पहले भी ऐसी कई कोशिशें कर चुके हैं। पहले भी इनके खिलाफ मैच में ऐसे ही हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…..19 चौके 11 छक्के, घरेलू वनडे में गरजा ईशान किशन का बल्ला, 94 गेंद पर ठोके 173 रन