Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2026 से पहले काव्या के लिए बुरी खबर, Mohammed Shami छोड़ रहे SRH का साथ

Bad news for Kavya before IPL 2026, Mohammed Shami is leaving SRH

Mohammed Shami – दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा खिलाड़ियों के बदलाव और नई कहानियों से भरा होता है। लेकिन अब आईपीएल (IPL) 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सह-मालकिन काव्या मारन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दे टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का SRH से नाता टूट सकता है। आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है। 

शमी SRH छोड़ कर LSG में जा सकते है 

IPL 2026 से पहले काव्या के लिए बुरी खबर, Mohammed Shami छोड़ रहे SRH का साथ 1आपको याद दिला दे 2025 के मेगा ऑक्शन में SRH ने शमी पर भरोसा जताते हुए उन्हें 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अफ़सोस उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बता दे पूरे सीजन में शमी (Mohammed Shami) ने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनकी गेंदबाजी में न तो गति दिखी और न ही लाइन-लेंथ की सटीकता। शायद इसी कारण वह टीम इंडिया से भी बाहर हो गए और एशिया कप 2025 के लिए भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। और अब शमी (Mohammed Shami) का SRH से रिश्ता टूटना अब लगभग तय माना जा रहा है।

Also Read – दिल्ली की अंडर-19 टीम में कोहली का सीनियर था ये क्रिकेटर, अब है छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय

हालांकि वह खुद इस बात को मान चुके हैं कि IPL एक त्योहार है और इसमें खिलाड़ी के लिए वही टीम मायने रखती है, जो नीलामी में बोली लगाती है। लिहाज़ा ऐसे में उनके अगले पड़ाव के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नाम सबसे आगे है। क्यूंकि LSG की गेंदबाजी पिछले सीजन में कमजोर कड़ी रही थी। मयंक यादव चोट के चलते केवल एक मैच खेल पाए, मोहसिन खान शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए और विदेशी गेंदबाज शमार जोसेफ पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहे। ऐसे में आईपीएल (IPL) 2026 में शमी (Mohammed Shami) का अनुभव LSG को मजबूती दे सकता है।

शमी का आईपीएल का सफर 

वहीं अगर शमी (Mohammed Shami) की आईपीएल (IPL) यात्रा पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक पांच फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। जिसमें 2013 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से डेब्यू किए, फिर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा बने। फिर इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए तीन सीजन खेले और 42 मैचों में 58 विकेट झटके। 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस का अहम हिस्सा बने और 2023 में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती। और अब 2025 में SRH से जुड़े, लेकिन यह सीजन उनके करियर का सबसे खराब साबित हुआ। रिकॉर्ड के हिसाब से कुल मिलाकर शमी  (Mohammed Shami) अब तक 119 IPL मैचों में 133 विकेट ले चुके हैं। लेकिन आईपीएल (IPL) 2026 का रिकार्ड्स अच्छा नहीं रहा था। 

काव्य के लिए भी होगा मुश्किल फैसला 

तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की को-ओनर काव्या मारन हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव रखने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन शमी (Mohammed Shami) पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद अगर वह टीम से अलग हो जाते हैं, तो यह काव्या और फैंस दोनों के लिए बड़ा झटका होगा। साथ ही बता दे आईपीएल (IPL) 2026 से पहले यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) SRH छोड़कर LSG में जाते हैं या फिर किसी और टीम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं। लेकिन इतना तय है कि उनका SRH से सफर अब लंबा नहीं रहने वाला।

Also Read – क्रिकेट जगत पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 19 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान


FAQs

क्या मोहम्मद शमी IPL 2026 में SRH का हिस्सा होंगे?
नहीं, संभावना है कि SRH उन्हें रिलीज कर देगी और वह दूसरी टीम से जुड़ेंगे।
शमी किस टीम से IPL 2026 खेल सकते हैं?
सबसे मजबूत दावेदार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) है, जो उन्हें अपनी गेंदबाजी लाइनअप में शामिल कर सकती है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!