काव्या मारन के छोटे भाई के लिए बुरी खबर, अब कभी टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका, चोटिल होकर ज़िम्बाब्वे दौरे से हुआ था बाहर 1

भारतीय टीम (Team India): खेल में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो अकसर चोटिल रहते हैं और इसके कई उदाहरण हमारे सामने हैं. ऐसे में ये प्लेयर्स सिर्फ अपनी किस्मत के साथ कोस सकते हैं क्योंकि अब भारत के एक युवा खिलाड़ी के साथ कुछ ऐसी ही घटना घटी है, जहाँ ये खिलाड़ी बिना खेले ही चोटिल होकर जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गया है.

बता दें कि टीम इंडिया में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को  जिम्बाब्वे दौरे पर चुना गया था लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए.

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में किया गया था शामिल

काव्या मारन के छोटे भाई के लिए बुरी खबर, अब कभी टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका, चोटिल होकर ज़िम्बाब्वे दौरे से हुआ था बाहर 2

6 जुलाई से खेली जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि, टीम के 48 घंटे की घोषणा के बाद वे चोटिल होकर बाहर हो गए थे. ऐसे में उनके पास डेब्यू करने का मौका था लेकिन इस खिलाड़ी की खराब किस्मत की वजह से उन्हें अब खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

बता दें कि इस खिलाड़ी को टीम की मालकिन काव्या मारन अपने भाई जैसा मानती हैं और अब उनके छोटे भाई की तरह नीतीश को खेलने का मौका नहीं मिलेगा. जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के लिए उनके पास बेहतरीन मौका था लेकिन अब भारत के सीनियर खिलाड़ियों के वापस आने के बाद उन्हें मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद नीतीश का बयान आया सामने

चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर होने के बाद नीतीश ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि “चोट किसी भी खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है और इसी वजह से मैं इस पर अपना दिमाग नहीं लगाना चाहता हूँ. मैं बस भविष्य की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ. 

आपको हर जगह मौके मिलते हैं और बस आपको उसके लिए तैयार रहना होगा. मुझे पहली बार भारत की टीम में चुना गया था और चोट की वजह से बाहर होना सही नहीं है लेकिन फिर भी मैं बहुत खुश हूँ. चोट दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए एक चिंता का विषय है और इससे उबरकर मैं मैदान पर वापसी करना चाहूँगा.”

IPL 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन

नीतीश ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और उसी के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी. रेड्डी ने इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए 33 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी से भर चुका प्रीति ज़िंटा का मन, IPL 2025 से पहले कर रही रिलीज, धवन-लिविंगस्टोन की भी छुट्टी