IPL 2025: बहुत ही जल्द फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि उनके फेवरेट लीग आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत बहुत ही जल्द होने वाली है। लीग को शुरु होने में एक महीने से भी कम का समय शेष है।
लेकिन लीग के शुरु होने से पहले ही पिछले साल की विजेता टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए एक बुरी खबर आ रही है। खबर है कि केकेआर के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ में खरीदा था उसने अचानक ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिससे टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मोईन अली ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने बीते दिने सबको चौका देने वाली घोषणा की। दरअसल मोईन ने 25 फरवरी को इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। अब इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में भी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर मोईन दुनिया भर के टी20 लीग खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
BREAKING: Moeen Ali is set to retire from county cricket after the T20 Blast and will skip the Hundred in 2025
His decision to quit English cricket will enable him to take up further opportunities overseas
Full story: https://t.co/aNkRtFkIj4 pic.twitter.com/SBhNUItQ2w
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 24, 2025
आईपीएल में आएंगे खेलते नजर
इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) अब सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब वह केवल आईपीएल में ही खेलते नजर आएंगे। पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे मोई अली इस साल केकेआर में शामिल हो गए हैं। केकेआर ने मोईन अली को 2 करोड़ में खरीदा है। 22 मार्च से शुरु हो रहे है आईएल में मोईन अली खेलते नजर आंएगे।
मोईन अली का आईपीएल करियर
इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑलराउंडर मोईन अली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में कदम रखा था। मोईन अभी तक केवल 2 टीमों के साथ ही जुड़े रहे हैं। उन्होंने 3 आईपीएल सीजन RCB और 4 सीजन CSK के लिए खेला है।
मोईन ने लीग में 67 मैच की 57 पारियों में 22.78 की औसत से 1162 रन और 52 पारियों में 35 विकेट लिए हैं। इस साल केकेआर ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
यह भी पढे़ं: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का 16 सदस्यीय दल हुआ तैयार, सूर्या कप्तान, तो हार्दिक दुबारा उप-कप्तान