मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को आईपीएल 2025 में दूसरी जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 205 रन बनाए हैं। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की टीम 19 ओवरों में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में जीत के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मुश्किलें आसान नहीं हुई हैं और ऑरेंज कैप की फेहरिस्त में इस टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं था। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Mumbai Indians का कोई खिलाड़ी नहीं है ऑरेंज कैप के करीब

आईपीएल 2025 के हालिया मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की फेहरिस्त में बदलाव हुआ है और इस बदलाव के बाद भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कोई खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल नहीं है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। मुंबई इंडियंस का कोई भी खिलाड़ी टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची में शामिल नहीं है। हालांकि छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव 149.37 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 47.80 की औसत से 239 रन बनाकर काबिज हैं। कहा जा रहा है कि, ये अब जल्द से जल्द टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होंगे। वहीं नौवें नंबर पर तिलक वर्मा 6 मैचों की 5 पारियों में 210 रन बनाकर काबिज हैं।
टॉप पर हैं निकोलस पूरन
आईपीएल 2025 के हालिया मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की सूची में बदलाव हुआ है और अभी भी टॉप पर कैरिबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन 6 मैचों की 6 पारियों में 215.43 के खतरनाक स्ट्राइक रेट और 69.80 की बेहतरीन औसत से 349 रन बनाकर काबिज हैं।
इनके बाद दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन भी 6 मैचों में 329 रनों के साथ दूसरे नंबर हैं और तीसरे पायदान पर मिचेल मार्श 5 मैचों की 5 पारियों में 265 रन बनाए हैं। चौथे पोजिशन पर 5 मैचों में 250 रनों के साथ श्रेयस अय्यर हैं और पाचवें नंबर पर विराट कोहली 248 रनों के साथ सूची का हिस्सा बने हुए हैं।