ऋषभ पंत (Rishabh Pant): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने में सफल रही। श्रीलंका के साथ अब वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होनी है।
वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वह श्रीलंका पहुंच चुकें हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बड़ा झटका लगा है और वह वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं।
Rishabh Pant हो सकते ODI सीरीज से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो सकते हैं और बिना एक भी मुकाबला खेले बाहर हो सकते हैं। क्योंकि, पंत इस सीरीज में बेंच पर ही बैठे रह सकते हैं।
जिसके चलते उन्हें तीनों मैचों में बाहर बैठना पड़ सकता है। पंत को टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने 49 और नाबाद 2 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर वनडे सीरीज में मौका नहीं दे सकते हैं।
इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जाना है। जबकि पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह केएल राहुल को मिल सकता है।
क्योंकि, केएल राहुल का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से शानदार रहा है। जिसके चलते केएल राहुल का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच चुकें हैं और जमकर टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
पंत और राहुल का वनडे करियर
बात करें अगर, ऋषभ पंत के वनडे करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के 30 वनडे मुकाबला खेले हैं। जिसमें पंत ने 34 की औसत और 106 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, केएल राहुल ने 75 वनडे मुकाबलों में 50 की औसत और 87 की स्ट्राइक रेट से 2820 रन बनाए हैं। जबकि राहुल ने नाम वनडे में 7 शतक और 18 अर्धशतक है।