Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) को 6 फरवरी से आपस में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली है। जिसके बाद दोनों टीमें एक बार फिर से एक सीरीज के लिए आमने सामने होंगी। बता दें भारत और इंग्लैंड को 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है।

इस सीरीज को लेकर फैंस में अभी से ही उत्साह देख रहा है। सभी क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) को आने वाले समय में भारत के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए दोनों टीमो में अभी से ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज के लेकर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें रोहित (Rohit Sharma) कहीं नजर नहीं आए। जिसके बाद से इस सीरीज में रोहित के ना होने की खबरें आने लगी। कहा जाने लगा कि रोहित इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। पहले से भी खबर थी की रोहित को खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

Champions Trophy साबित हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट

बता दें 19 फरवरी से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत होना है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेला जाना है। कुछ रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। रोहित पिछले काफी समय से रन बनाने में फेल हो रहे हैं।

दरअसल रोहित के खराब फॉर्म के कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया, साथ ही रोहित के संन्यास की खबरों ने भी खूब सूर्खियां बटोरी। रोहित पिछली 15 पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं। उन्होंने पिछली 15 पारियों में केवल 164 रन ही बनाए हैं, उसमें भी उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया है।

क्या बुमराह करेंगे कप्तानी?

स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा बनाए गए प्रोमो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहीं नजर नहीं आए। इस प्रोमो के अंत में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ रोहित नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह की तस्वीर है, जिसके बाद से कहा जाने लगा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 2 टेस्ट में कप्तानी की थी। जिसमें एक मैच जीता और एक मैच हारा।

यह भी पढ़ें: मुंबई टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने! कोच गंभीर बाहर निकाल रहे ये 5 फ्लॉप खिलाड़ी