Arjun Tendulkar: सभी ओर क्रिकेट की धूम मची हुई है। इंटनेशनल क्रिकेट में एक के बाद एक सीरीज और टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं तो वहीं भारत में कुछ घरेलू का भी आगाज हो रहा है। हाल ही में एशिया कप की भी शुरुआत होने जा रही है लेकिन किसी भी टूर्नामेंट और सीरीज में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को जगह नहीं मिल रही है।
इसी बीच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। उन्हे आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले उन्हें टीम द्वारा ड्रॉप कर दिया है। मेहनत करने के बाद भी वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं।
IPL 2026 ऑक्शन से पहले Arjun Tendulkar हुए टीम से ड्रॉप
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा थे उन्हें फ्रेंचाइजी ने 30 लाख रूपये में टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक नहीं मिला था। अब रिपोर्ट आ रही है कि उन्हें आईपीएल 2026 से पहले टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।
दरअसल भारत के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आगाज बहुत जल्द होने वाला है जिसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। लेकिन उन्हें इस नार्थ ईस्ट जोन की टीम ने स्क्वॉड में जगह नहीं दी। नॉर्थ ईस्ट जोन ने टीम की कप्तानी रोंगसेन जोनाथन को सौंपी है। जहां नॉर्थ ईस्ट जो को अपना पहला मैच 28 अगस्त को सेंट्रल जोन के साथ खेलना है।
North East Zone Squad 🔽#DuleepTrophy pic.twitter.com/orWGKZoXEK
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) August 12, 2025
टूर्नामेंट में अर्जुन को नही मिली जगह
28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। उम्मीद जताई जा रही थी अर्जुन तेंदुलकर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अर्जुन को दलीप ट्रॉफी में नजरअंदाज किया गया।
जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए 4 प्लेट ग्रुप मुकाबले में 16 विकेट हासिल किए थे, अर्जुन के इस प्रदर्शन की बदौलत टीम को प्लेट डिवीजन का खिताब हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें: CSK बनाम MUMBAI INDIANS: कौन हैं ज्यादा बड़ी टीम? किसने जीते अधिक मैच, सबकुछ इन STATS से हुआ साफ़
कुछ ऐसा रहा है अर्जुन का क्रिकेट करियर
अगर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो अर्जुन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 37 विकेट और 23 .13 की औसत से 532 रन बनाए हैं। इस दौरान अर्जुन ने एक शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े हैं।
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 18 मैच खेले हैं जिनमें 25 विकेट और 102 रन बनाए हैं। अर्जुन ने 24 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: अभिषेक-संजू ओपनिंग, नंबर-3 पर शुभमन….Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हुआ खुलासा