Sanju Samson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4 टी20 मुकाबले में 2 शतक लगाया. संजू सैमसन के द्वारा की गई टी20 सीरीज में बल्लेबाजी के बाद क्रिकेट समर्थकों को ऐसा लग रहा है कि संजू सैमसन ने टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है.
आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों से अवगत कराएँगे जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि अभी भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में तय नहीं हुई है.
संजू सैमसन ने अफ्रीका टी20 सीरीज में लगाए दो शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले और चौथे टी20 मुकाबले में टीम के लिए शतकीय पारी खेली थी. संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में 107 और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भी संजू ने 109 रन बनाए. संजू सैमसन के द्वारा खेली गई इन पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से मात दी.
अफ्रीका टी20 सीरीज में देखने को मिले संजू के दो रूप
अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दो शतक और दो मुकाबले में 0 पर आउट होने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया. संजू सैमसन के द्वारा किए गए इस तरह के कारनामे के बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से खुश होने के साथ- साथ थोड़ा निराश भी है.
इन कारणों के चलते संजू सैमसन की टी20 वर्ल्ड कप में जगह पर आ सकता है संकट
संजू सैमसन (Sanju Samson) जिस अंदाज में मौजूदा समय में बल्लेबाजी कर रहे है. उसके बाद उनको टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के स्क्वॉड में न शामिल करने की बेवकूफी शायद ही कोई करेगा लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड टी20 सीरीज से टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी जो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौजूद नहीं थे उनकी वापसी हो जाएगी.
जिस कारण से संजू सैमसन (Sanju Samson) को शायद ही उसके बाद ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. ऐसे में अगर स्लॉट चेंज से संजू सैमसन के प्रदर्शन में गिरावट आती है तो यह संजू सैमसन के टी20 वर्ल्ड कप में जगह भी खतरे में पड़ सकती है.