Bad news for Team India amid Champions Trophy 2025, this player decided to leave India and play for America

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी का जब से ऐलान हुआ था तब से फैंस को काफी ख़ुशी थी कि एक बार फिर से इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. लेकिन जैसे जैसे इस टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख नजदीक आई थी वैसे वैसे ही इस आईसीसी इवेंट से खिलाड़ी चोट के चलते बाहर होने लगे थे.

जिससे सभी टीमें काफी परेशान हुई थी लेकिन एक बार फिर अब भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है और इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के बाद ये बड़ा झटका लगा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच में ही ये भारतीय खिलाड़ी ने अब भारत छोड़ दिया है और अब वो अमेरिका में खेलते हुए नजर आएंगे.

फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने छोड़ा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, इस खिलाड़ी ने भारत छोड़ अमेरिका से खेलने का किया फैसला 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फिल्म मेकर विष्णु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा है. अग्नि चोपड़ा ने अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे है उसको देखकर उनको जल्द मौका मिलने की संभावना थी लेकिन उन्होंने अब भारत ही छोड़ दिया है और अब वो अमेरिका में खेलते हुए दिखेंगे. अमेरिका में हो रही टी20 लीग में अग्नि हिस्सा लेंगे. मेजर लीग क्रिकेट में मुंबई इंडियंस की भी फ्रैंचाइज़ी है और इस समय मेजर लीग क्रिकेट के ड्राफ्ट चल रहे है जिसमें खिलाड़ियों को चुना जा रहा है.

अमेरिका में मुंबई की टीम से खेलते आएंगे नजर

मुंबई इंडियंस ने अग्नि चोपड़ा को पहले ड्राफ्ट में ही अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस ने अग्नि चोपड़ा को 50000 डॉलर में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और अब अग्नि मुंबई की फ्रैंचाइज़ी के लिए अपने बल्ले का जोहर दिखाते हुए नजर आएंगे.

अग्नि का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा है और उनके रिकॉर्ड रणजी ट्रॉफी में तो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से मिलते जुलते है. हालाँकि अग्नि का सैंपल साइज छोटा है फिर भी उनकी तरह औसत बरक़रार रखना काफी मुश्किल काम है.

शानदार हैं अग्नि के रणजी में आंकड़े

वहीँ अगर अग्नि के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े देखें, तो अग्नि ने 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिनकी 20 पारियों में उन्होंने 94.94 की औसत और 95.14 के स्ट्राइक रेट से 1804 रन बनाये है. वहीँ फर्स्ट क्लास में उन्होंने 12 मैचों में 24.91 की औसत से 299 रन बनाये है. जबकि टी20 में उन्होंने 14 मैचों में 33.76 की औसत से 439 रन बनाये है.

Also Read: कैप्टन उन्मुक्त चंद के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले थे ये खिलाड़ी, कप्तान देखते रह गए सपना और ये 2 प्लेयर कर गए डेब्यू