Champions Trophy: भारतीय टीम (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। भारत 3 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम है। पूरे भारत में आज जीत का खुमार छाया हुआ है। लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर भी है।
रिपोर्ट है कि विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी एशिया कप में खेलते नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट है कि उन्हें इस एशिया कप से बाहर कर दिया है जोकि भारतीय फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला है।
रोहित-कोहली नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जीतकर इतिहास चल दिया है। लेकिन उसके बाद भी वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे।
दरअसल इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिस कारण रोहित और विराट इसका हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि, दोनों खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
सूर्या संभालेंगे एशिया कप में टीम की कमान
एशिया कप 2025 में भारत की कमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इस कारण मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट के लिए सूर्या को ही टीम का कप्तान बने रहने देगी।
रोहित के बाद सूर्या ने जब से टीम इंडिया की कमान सौंपी है टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारा है। बता दें सूर्या ने 22 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 17 मैच में जीत दर्ज की है वहीं केवल 4 मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ने तीसरी बार किया Champions Trophy का खिताब अपने नाम
बीती शाम भारतीय टीम चैंपियंस रही है। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तिसरी बार अपने नाम किया और ऐसा करने वाली भारत पहली टीम है। भारत ने इससे साल 2002 और 2013 में टूर्नामेंट जीता था। हालांकि साल 2002 में भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रही थी।
यह भी पढ़ें: अब इस दिन वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे रोहित-कोहली, आज ही नोट कर ले तारीख-जगह और समय