Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश सीरीज से पहले अचानक एक महीने बाद ही हेड कोच को किया बर्खास्त

Team India

Team India: बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है. 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी. पहले टेस्ट मैच के शुरू होने में अभी 3 दिनों का समय बाकि है लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले अचानक से टीम के हेड कोच को 1 महीने के बाद ही उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

केन्या के हेड कोच डोडा गणेश की हुई छुट्टी

wp-image-982206" src="https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-85-1.jpg" alt="Team India" width="1200" height="675" />

टीम इंडिया (Team India) और घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश (Dodda Ganesh) को पिछले ही महीने केन्या की पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन उनकी नियुक्ति के एक महीने के बाद ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार

” क्रिकेट केन्या के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बुधवार 28 अगस्त 2024 को जो एक रिज्योल्यूशन पास किया था, इसके तहत केन्या के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने हेड कोच के तौर पर डोडा गणेश के नियुक्ति को नकार दिया है। डोडा गणेश और मनोज पटेल के बीच 7 अगस्त 2024 को जो कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. उसे अमान्य कर दिया गया है। क्रिकेट केन्या अब इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं है इसलिए डोडा गणेश को निर्देश दिया गया है कि वो टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाना बंद करे”

डोडा गणेश की जगह इनको मिली टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी

डोडा गणेश (Dodda Ganesh) के कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने के बाद केन्या क्रिकेट बोर्ड ने टीम के हेड कोच के रूप में केन्या के ही पूर्व क्रिकेटर लैमेक ओनयांगो और जोसेफ अंगारा को हेड कोच और असिस्टेंट कोच बनाया गया है. इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों के पास सबसे पहले यह चैलेंज होगा कि वो केन्या की टीम को आईसीसी (ICC) डिवीजन 2 चैलेंज लीग के लिए तैयार करे. सितंबर में केन्या की टीम को इस लीग में अपने मुकाबले पापुआ न्यु गिनी, कतर, डेनमार्क और न्यू जर्सी जैसी टीमों से खेलने है.

उस लीग में खेलने के बाद केन्या (Kenya) की टीम को अपने मुकाबले 2026 आईसीसी मेंस टी 20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर बी टूर्नामेट में खेलना है. यहाँ पर टीम को अपने मुकाबले जिम्बाब्वे, रवांडा जैसे देशों के साथ खेलना है.

इंटरनेशनल लेवल पर कुछ खास नहीं था डोडा गणेश का करियर

डोडा गणेश (Dodda Ganesh) की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए केवल 4 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबला खेला है. डोडा गणेश ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 5 और वनडे क्रिकेट में 1 विकेट झटका है.

यह भी पढ़े: 4,4,4,4,4,4,6…… दलीप ट्रॉफी में चमका टीम इंडिया के भविष्य का टेस्ट कप्तान, धैर्य के साथ खेलते हुए जड़ा बेहतरीन शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!