IPL: आईपीएल 2025 (IPL) को शुरू हुए अब एक हप्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है और अब इसका रोमांच अपने चरम पर पहुँच चूका है. इस बार सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचें के लिए अपनी पूरी जोर आजमाइश करने में लगी हुई है. लेकिन आईपीएल के बीच में ही अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को न सिर्फ आउट किया है बल्कि उनके मन में अपनी गेंदबाजी से दशहत बनायी है.
नील वैगनर ने लिया घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास
दरअसल ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर है. नील वैगनर ने अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बलबजो को परेशानी में डाला है. उनकी शार्ट पिच बोलिंग का जवाब बल्लेबाजों के पास नहीं होता था. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को पिछले साल 2024 में अलविदा कह दिया था और अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है.
करियर को यादगार अंदाज में किया समाप्त
उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नॉर्थेर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेला था. उन्होंने इस मैच में अपने कई साल लम्बे क्रिकेटिंग करियर के अनुभव को झोकते हुए अपनी टीम को न सिर्फ मैच बल्कि चैंपियनशिप जिताकर अपने करियर पर पूर्ण विराम लगाया है. वैगनर ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला था. वैगनर ने प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी जीतकर संन्यास ले लिया है. हालाँकि ये काफी दिलचस्प है कि उन्होंने अपना आखिरी मैच वही खेला है जहाँ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
एक ओवर में 5 विकेट लेकर मचाया था तहलका
उन्होंने साल 2008 में ओटैगो के लिए अपना घरेलू करियर शुरू किया था. लेकिन एक दशक के बाद उन्होंने अपनी टीम बदल दी थी. उसके बाद वो नॉर्थेर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए खेलने लगे थे. नील वैगनर चर्चा में तब आये थे जब उन्होंने घरेलू मैच में एक ओवर में पांच विकेट झटक लिए थे. उन्होंने वेलिंग्टन के 5 खिलाड़ियों को एक ही ओवर में चलता कर दिया था. वैगनर साल 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चम्पियूनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे.
ऐसा रहा है नील वैगनर का करियर
वहीँ अगर नील वैगनर के करियर अपर नजर डालें तो उनका करियर बहुत शानदार रहा है. उन्होंने 64 टेस्ट मैच मैच में 27.57 की औसत से 260 विकेट लिए है जबकि फर्स्ट क्लास में उन्होंने 212 मैचों में 27.08 की औसत से 849 विकेट लिए है. जबकि लिस्ट ए में 122 मैचों में 185 विकेट लिए है.
Also Read: सारा तेंदुलकर ने IPL के बीच खरीदी क्रिकेट टीम, बनी मुंबई फ्रेंचाइजी की मालकिन