Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, Yuvraj Singh की तरह 54 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को भी हुआ कैंसर

Bad news for the cricket world, like Yuvraj Singh, the batsman who scored 54 centuries also got cancer.

Yuvraj Singh – पाठकों ! क्रिकेट जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को एक बार फिर स्किन कैंसर का सामना करना पड़ा है।

बता दे हाल ही (8 सितम्बर 2019) में उन्होंने अपने माथे से कैंसर को हटवाने के लिए सर्जरी कराई, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। हालांकि तस्वीर में उनके माथे पर टांके साफ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए क्लार्क ने युवाओं से अपील की कि वे धूप से अपनी त्वचा को बचाएं और समय-समय पर चेकअप जरूर कराते रहें। तो क्या है ये पूरा मामला आइये जानते हैं। 

क्लार्क को 2006 में पहली बार नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर हुआ था

क्रिकेट जगत के लिए आई बुरी खबर, Yuvraj Singh की तरह 54 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को भी हुआ कैंसर 1दरअसल, दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 2011 में कैंसर हुआ था लेकिन माइकल क्लार्क को 2006 में पहली बार नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर हुआ था। इसके बाद से वह लगातार चेकअप कराते रहे हैं और कैंसर काउंसिल के ब्रांड एंबेसडर भी बने। साथ ही बता दे क्लार्क ने 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

टेस्ट करियर: 115 टेस्ट, 8643 रन, 28 शतक
वनडे करियर: 245 मैच, 7981 रन, 8 शतक
टी20I करियर: 34 मैच, 488 रन

बता दे कुल मिलाकर क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 2015 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान बने।

घरेलू क्रिकेट और कुल रिकॉर्ड्स

वहीं अगर क्लार्क के करियर की बात करे तो क्लार्क का करियर भी दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह शानदार रहा है। बता दे क्लार्क के सभी फॉर्मेट्स को जोड़ दिया जाए—टेस्ट,ODI, टी20, फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट—तो क्लार्क ने 24,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें कुल 54 शतक शामिल हैं। लिहाज़ा, ये रिकॉर्ड उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करता है।

क्लार्क ने फैन्स को दी सलाह

इसके साथ ही क्लार्क ने सर्जरी के बाद पोस्ट डालते हुए कहा – “एक और दिन, मेरे चेहरे से एक और कैंसर निकाला गया। युवा खिलाड़ी और फैन्स, सूरज से बचाव के सारे उपाय करें और अपनी स्किन का ध्यान रखें।” बता दे उनकी इस अपील पर ऑस्ट्रेलियाई तैराक ग्रांट हैकेट और पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद समेत कई सितारों ने कमेंट किया। और ऐसा ही कुछ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ भी देखने को मिला था।

युवराज सिंह की तरह लड़ाई

साथ ही याद दिला दे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी साल 2011 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ी थी। बता दे उन्होंने फेफड़ों के कैंसर को मात देकर वापसी की और टीम इंडिया के लिए फिर से खेले। अब वही कहानी माइकल क्लार्क के साथ भी जुड़ गई है, जो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह अपनी बीमारी से मजबूती से लड़ते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि फैन्स उन्हें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह हिम्मत का प्रतीक मान रहे हैं।

Also Read – Asia Cup टीम चयन के साथ ही West Indies Test Series के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, सरफराज-शमी की वापसी, 16 खिलाड़ियों को मौका


FAQs

माइकल क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
माइकल क्लार्क ने 115 टेस्ट में 8643 रन, 245 वनडे में 7981 रन और 34 टी20I में 488 रन बनाए। इसके अलावा फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 मिलाकर उनके कुल 24,000 से ज्यादा रन और 54 शतक हैं।
माइकल क्लार्क को किस बीमारी ने घेरा है?
माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर है। 2006 में पहली बार इसकी पहचान हुई थी और हाल ही में उनके माथे से फिर से कैंसर हटाने के लिए सर्जरी की गई।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!