Yuvraj Singh – पाठकों ! क्रिकेट जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) को एक बार फिर स्किन कैंसर का सामना करना पड़ा है।
बता दे हाल ही (8 सितम्बर 2019) में उन्होंने अपने माथे से कैंसर को हटवाने के लिए सर्जरी कराई, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की। हालांकि तस्वीर में उनके माथे पर टांके साफ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए क्लार्क ने युवाओं से अपील की कि वे धूप से अपनी त्वचा को बचाएं और समय-समय पर चेकअप जरूर कराते रहें। तो क्या है ये पूरा मामला आइये जानते हैं।
क्लार्क को 2006 में पहली बार नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर हुआ था
दरअसल, दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 2011 में कैंसर हुआ था लेकिन माइकल क्लार्क को 2006 में पहली बार नॉन-मेलानोमा स्किन कैंसर हुआ था। इसके बाद से वह लगातार चेकअप कराते रहे हैं और कैंसर काउंसिल के ब्रांड एंबेसडर भी बने। साथ ही बता दे क्लार्क ने 2003 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
टेस्ट करियर: 115 टेस्ट, 8643 रन, 28 शतक
वनडे करियर: 245 मैच, 7981 रन, 8 शतक
टी20I करियर: 34 मैच, 488 रन
बता दे कुल मिलाकर क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 2015 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान बने।
घरेलू क्रिकेट और कुल रिकॉर्ड्स
वहीं अगर क्लार्क के करियर की बात करे तो क्लार्क का करियर भी दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह शानदार रहा है। बता दे क्लार्क के सभी फॉर्मेट्स को जोड़ दिया जाए—टेस्ट,ODI, टी20, फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट—तो क्लार्क ने 24,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें कुल 54 शतक शामिल हैं। लिहाज़ा, ये रिकॉर्ड उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल करता है।
क्लार्क ने फैन्स को दी सलाह
इसके साथ ही क्लार्क ने सर्जरी के बाद पोस्ट डालते हुए कहा – “एक और दिन, मेरे चेहरे से एक और कैंसर निकाला गया। युवा खिलाड़ी और फैन्स, सूरज से बचाव के सारे उपाय करें और अपनी स्किन का ध्यान रखें।” बता दे उनकी इस अपील पर ऑस्ट्रेलियाई तैराक ग्रांट हैकेट और पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद समेत कई सितारों ने कमेंट किया। और ऐसा ही कुछ युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ भी देखने को मिला था।
युवराज सिंह की तरह लड़ाई
साथ ही याद दिला दे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी साल 2011 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ी थी। बता दे उन्होंने फेफड़ों के कैंसर को मात देकर वापसी की और टीम इंडिया के लिए फिर से खेले। अब वही कहानी माइकल क्लार्क के साथ भी जुड़ गई है, जो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह अपनी बीमारी से मजबूती से लड़ते नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि फैन्स उन्हें युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की तरह हिम्मत का प्रतीक मान रहे हैं।