Asia Cuo 2025

Asia Cup 2025: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विराट और रोहित अब अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है.

इसी बीच मीडिया में एक ऐसी रिपोर्ट निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार अब टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट में रोहित- विराट को टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं करेंगे और उन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को टीम में कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान करेंगे.

भारत में होगा एशिया कप 2025 का आयोजन

क्रिकबज द्वारा आई रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा. अब तक इसकी कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है कि यह ऐशियाई टूर्नामेंट किस महीने में भारत के कौन- कौन से शहर में खेला जाएगा लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बजाए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कर सकता है. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन ओमान या यूएई में किया जा सकता है.

रोहित- विराट नहीं होंगे एशिया कप की टीम का हिस्सा

Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट वनडे की बजाए टी20 फॉर्मेट में होने के आसार है. ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. जिस कारण से अब साल 2025 में जब एशिया कप (Asia Cup 2025) के टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा तो उसके लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं होगा.

रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव बनेंगे टीम के कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का टूर्नामेंट अगर टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है तो टीम इंडिया के लिए उस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को प्रदान की जा सकती है. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) मौजूदा समय में टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाएंगे और अगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इस टूर्नामेंट में चैंपियन बनती है तो यह टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को दर्शाने में काफी अहम रोल निभाएगा.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी