IPL 2025

IPL 2025: फैंस पर धीरे-धीरे आईपीएल (IPL 2025) का खुमार चढ़ रहा है। 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल के 18वें सीजन से पहले लगभग सभी टीमों के लिए बुरी  खबर आ रही है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को लीग से पहले एक तगड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। टीम कोच राहुल द्रविड़ लीग से पहले ही भयंकर चोट से ग्रसित हो गए हैं। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।

राहुल द्रविड़ हुए चोट ग्रसित

इस साल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में बतौर कोच शाामिल हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) लीग से पहले ही चोटिल हो गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह बांए पैर में वॉकर बूथ बांधे हुए नजर आए।

उसके बाद भी वह ग्राउंड पर खिलाड़ियों के साथ नजर आए। वह चोटिल होते हुए भी मैदान पर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए। जिसके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।

संजू भी चल रहे चोटिल

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) भी फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। बता दें संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान उंगलियों में चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे। उसके बाद से वह चोटिल चल रहे हैं। जिस कारण आईपीएल में वह खेलेंगे या नहीं यह अभी साफ नहीं हुआ है। हालांकि उनकी इंडरी पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसारंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, महीष तीक्ष्णा, शुभम दुबे, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़ ।

यह भी पढ़े: IPL 2025 के लिए RCB की प्लेइंग-XI आई सामने, मिली नई सलामी जोड़ी, इस नंबर पर खेलेंगे विराट