India vs West Indies Test Series: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला इम्तिहान वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने वाली है और इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बिल्कुल ही अलग स्क्वाड के साथ उत्तर सकती है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, उसके पूरे 10 खिलाड़ी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। तो आइए जानते हैं, कौन हैं वो खिलाड़ी जिन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा।
28 सितंबर को होगा Asia Cup 2025 का फाइनल
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पर आने से पहले यह जान लीजिए कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 10 तारीख को यूएई क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। इस बार का एशिया कप यूएई में हो रहा है और यह एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका फाइनल 28 सितंबर को होगा।
बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए 15 मेंबर में स्क्वाड का ऐलान किया है। उन्होंने टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सौंपी है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये दोनों खिलाड़ी मिलकर इंडिया को चैंपियन बना पाएंगे या नहीं। इन दोनों के ऊपर एशिया कप की ट्रॉफी डिफेंड करने का काफी बड़ा दारोमदार होने वाला है, क्योंकि एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया ही है। साल 2023 में हुए एशिया कप को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बेहद दमदार तरीके से जीता था।
अक्टूबर में खेली जाएगी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां उसे भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 02 – 06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- दूसरा टेस्ट: 10 – 14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली।
यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा
सितम्बर में होगा टीम का ऐलान
मालूम हो कि भारत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी, जिस वजह से बीसीसीआई टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान सितंबर के महीने में ही कर सकती है। बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान ही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर देगी।
इन 10 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगी जगह
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) वाले 10 खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकेंगे उनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।
India have named a well-rounded squad for the 2025 Asia Cup 🇮🇳
With the experience of Gill, Surya and Hardik guiding the batting unit, a strong spin unit and Bumrah spearheading the pace attack ~ it’s a side built to chase glory 🙌#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/sdDewLq9CZ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 19, 2025
इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) वाले जो 5 खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं उनमें अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम शामिल है। मालूम हो कि ये सभी खिलाड़ी टेस्ट सेटअप का लास्ट कई समय से हिस्सा रहे हैं और काफी अच्छा भी किया है, जिस वजह से मौका मिल सकता है।
कुछ ऐसी है एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बीसीसीआई एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल शुभमन गिल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रवींद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।
भारत बनाम वेस्टइंडीज का हेड टू हेड रिकॉर्ड
मालूम हो कि इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज साल 2023 के दौरान खेली गई थी। यह टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में हुई थी। दोनों टीमों के बीच उस दौरान दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी, जो कि भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था। अब तक दोनों टीमों के बीच ओवरऑल कुल 100 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 23 तो वहीं वेस्टइंडीज ने 30 में जीत दर्ज की है। इस दौरान 47 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
यानी ओवरऑल वेस्टइंडीज का पलड़ा काफी भारी रहा है। हालांकि लास्ट 6 टेस्ट मैचों की बात करें तो इस दौरान 5 में भारत में जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ रहा है। आपको जानकर काफी गर्व होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 2002 में आखिरी बार कोई टेस्ट सीरीज हारी थी। उसके बाद से लगातार भारतीय टीम विजय रही है। इंडियन टीम ने 2002 के बाद से वेस्टइंडीज के साथ अब तक 9 टेस्ट सीरीज खेली है और इन सभी टेस्ट सीरीज में उसे एक तरफ़ा जीत मिली है। इस दौरान वेस्टइंडीज ने एक भी मैच तक नहीं जीता है।
- कुल मैच: 100
- भारत: 23
- वेस्टइंडीज: 30
- ड्रॉ: 47
- टाई:0