India vs West Indies Test Series – पाठकों! आपको बता दे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) शुरू होने से पहले ही मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल। वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) पीठ की चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
याद दिला दे यह वही पुरानी चोट है, जिसने उन्हें पहले भी परेशान किया था। हालांकि, हाल ही में कराए गए स्कैन में सामने आया कि उनकी लोअर बैक (कमर) की समस्या फिर से उभर आई है और इसी कारण उन्हें टीम से हटना पड़ा है।
अल्जारी जोसेफ की चोट से वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ीं
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) के लिए अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) वेस्टइंडीज की गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा माने जाते हैं। क्यूंकि उनकी तेज रफ्तार और स्विंग भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हो सकती थी।
Also Read – पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी जिन्होंने अपनी ही बहन से की शादी, लिस्ट में शाहिद अफरीदी भी
लेकिन अफसोस अब चोट के चलते वह पूरी तरह सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लिहाज़ा, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बयान जारी करते हुए कहा कि जोसेफ (Alzarri Joseph) ने लगातार पीठ दर्द और असहजता की शिकायत की थी। और तो और स्कैन में पुष्टि हुई कि उनकी चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उन्हें आराम की जरूरत है।
जेडियाह ब्लेड्स को मिला मौका
ऐसे में जोसेफ की जगह बारबाडोस के युवा तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स (Jediah Blades) को टीम में शामिल किया गया है। बता दे ब्लेड्स अब तक सीमित ओवरों के प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
साथ ही भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) से पहले सीडब्ल्यूआई ने बताया कि ब्लेड्स नेपाल में ODI और T20 सीरीज खेल रहे थे और वहां से सीधे भारत पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे।
जेसन होल्डर भी नहीं खेलेंगे भारत दौरा
इसके अलावा भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) से पहले वेस्टइंडीज को दूसरा झटका तब लगा जब अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने भी भारत दौरे से इनकार कर दिया। बता दे उन्होंने बोर्ड को सूचित किया कि उन्हें एक मेडिकल प्रक्रिया से गुजरना है, इसी कारण वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि होल्डर, अल्जारी जोसेफ के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं, लेकिन उनके मना करने के बाद ही जेडियाह ब्लेड्स का नाम घोषित किया गया।
पहले ही शेमार जोसेफ हो चुके हैं बाहर
याद दिला दे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (Alzarri Joseph) से पहले टीम के एक और तेज गेंदबाज शेमार जोसेफ भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लिहाज़ा उनकी जगह टीम में ऑलराउंडर जोहान लेन को शामिल किया गया था। ऐसे में लगातार दो बड़े तेज गेंदबाजों के बाहर होने से वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आ रहा है।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज अब भारत के खिलाफ संशोधित स्क्वॉड के साथ उतरेगी।
- पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)।
- दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर, दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम)।
वेस्टइंडीज की संशोधित टीम:
रोस्टन चेज़ (कप्तान), जेडन सील्स, जोमेल वारिकन, केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडियाह ब्लेड्स, जोहान लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप और खैरी पियरे।
Also Read – 15 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए कोच, अंतिम 11 में शामिल करने के लिए ले रहे थे पैसा