IPL 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने इस मुकाबले में 201 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो एक ओवर के खेल के बाद ही बारिश का आगमन हुआ और मैच को रद्द कर दिया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले के रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर समर्थकों की मायूसी साफतौर पर देखी जा सकती है।
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 201 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और इनकी सलामी जोड़ी ने इस फैसले को सही साबित किया था। इस मुकाबले में पंजाब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे। प्रियांश आर्या ने इस मुकाबले में 35 गेदों में 69 रनों की पारी खेली तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में 49 गेदों में 83 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी इस मुकाबले में 16 गेदों में 25 रनों की पारी खेली।
रद्द होने के बाद कोलकाता की टीम को हुआ बड़ा नुकसान

ईडन गार्डन के मैदान में खेले जा रहे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दिया है और इसी वजह से मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच पॉइंट्स को समान रूप से बाँट दिया गया है।
इस मुकाबले के रद्द होने का सबसे अधिक नुकसान कोलकाता की टीम को हुआ है अगर ये मुकाबला पूरा होता और कोलकाता इस मैच को जीतने में सफल होती तो उनके 8 अंक हो जाते। लेकिन अब रद्द होने की वजह से कोलकाता की टीम के पास सिर्फ 7 अंक हैं और प्लेऑफ की राह भी अब टीम के लिए मुश्किल नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें – ‘सिंह साहब दी ग्रेट..’, Prabhsimran Singh ने खेली 83 रन की तूफानी पारी, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बता दिया दूसरा Sehwag