Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगले 72 घंटे के भीतर क्रिकेट जगत से आएगी बुरी खबर, सचिन तेंदुलकर की तरह मुंबई टेस्ट में संन्यास ले सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी

Bad news will come from the cricket world within the next 72 hours, like Sachin Tendulkar, this legendary player will retire in Mumbai Test.

सचिन तेंदुलकर  (Sachin Tendulkar): टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट से दिग्गज खिलाडी जल्द ही संन्यास ले सकते है। टीम की ख़राब परफॉरमेंस और 12 सालों से घर में चले आ रहे अजेय रिकॉर्ड को न्यूजीलैंड ने ध्वस्त कर दिया। ये खिलाडी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है जिसकी वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में टेस्ट मैच खेलकर संन्यास ले सकता है।

रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास

अगले 72 घंटे के भीतर क्रिकेट जगत से आएगी बुरी खबर, सचिन तेंदुलकर की तरह मुंबई टेस्ट में संन्यास ले सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी 1

आपको बता दें, कि जिस खिलाडी की संन्यास की ख़बरें आ रही है वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है। रोहित शर्मा का बीता समय न सिर्फ बल्ले से काफी ख़राब गया है बल्कि वो कप्तानी में भी लगातार गलती कर रहे है, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम सीरीज जीतने में सफल हो सकी है।

रोहित शर्मा की टेस्ट फॉर्म पिछले साल से ख़राब है लेकिन उनके कुछ रन तेजी से बनाने की वजह से ‘आक्रामक इंटेंट’ का नाम देकर छोड़ दिया गया था। क्योंकि टीम इंडिया लोअर आर्डर की वजह से मैच जीत रही थी। लेकिन टीम इंडिया को जैसे ही इस सीरीज में हार का समाना करन पड़ा वैसे ही सभी खिलाडियों की ख़राब फॉर्म सबके सामने आने लगी।

रोहित की कप्तानी में भी अब वो बात नहीं दिख रही जिसके कारण भी वो संन्यास ले सकते है। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने पिछले साल और इस साल टी 20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टेस्ट में उनक ख़राब फॉर्म बरक़रार है।

रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म जारी

वहीँ अगर रोहित शर्मा के इस साल टेस्ट में आकंड़ो की बात करें तो उन्होंने इस साल टेस्ट में खले 10 मैचों की 19 परियों में 31.05 की औसत से 559 रन बनाये है। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। वहीँ अगर रोहित शर्मा की पिछली 8 पारियां देखें, तो उन्होंने सिर्फ 104 रब बनाये है। जिसमें उनकी औसत मात्र 13 की है।

इसी ख़राब फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा ये बड़ा फैसला ले सकते है और वो संन्यास का एलान कर सकते है। अगर रोहित शर्मा इस मैच के बाद संन्यास लेते है तो उनके लिए ये अच्छे रहेगा क्योंकि मुंबई रोहित शर्मा का होम ग्राउंड है और सबको अपने होम ग्राउंड में फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिलता है। सचिन ने भी अपना आखिर मैच मुंबई में ही 11 साल पहले खेला था।

Also Read: अचानक हुआ बड़ा ऐलान, जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट मैच से बाहर, ये फ्लॉप गेंदबाज बना रिप्लेसमेंट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!