BAN vs IRE Test Series: बांग्लादेश और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच अब समाप्त हो चुका है। बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट सीरीज को बांग्लादेशी टीम (Bangladesh Team) ने 2-0 से जीत लिया। दूसरे मुकाबले को बांग्लादेश ने 217 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया है। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
Bangladesh Team ने जीती सीरीज

बता दें कि बांग्लादेश और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही थी, जो कि अब समाप्त हो चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने आयरलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच एक पारी और 47 रनों के अंतर से जीता था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच उसने 217 रनों के अंतर से जीता है।
Curtis Campher put up a resistance on day 5, but Bangladesh prevail to clinch a 2-0 series win over Irelandhttps://t.co/ryAhk4et96 #BANvIRE pic.twitter.com/iHqatlLG2T
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 23, 2025
कुछ ऐसा रहा दूसरे मैच का हाल
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Team) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय किया और पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने फर्स्ट इनिंग में 476 रन बना दिए। इस दौरान मुस्तफिकुर रहीम ने 106 और लिटन दास ने 128 रनों की पारी खेली। आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्राइन ने सबसे ज्यादा छह बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया।
अपनी पहली पारी में आयरलैंड क्रिकेट टीम ने कोशिश तो की लेकिन सिर्फ 265 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान इसके टॉप रन स्कोरर रहे लोर्कन टकर, जिन्होंने 75 रन बनाए। उनके अलावा जॉर्डन नील ने भी 49 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल हुए तेजल इस्लाम उन्होंने चार विकेट हासिल किया। इस तरह से इस टीम ने 211 रनों की बढ़त बना ली और दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह से आयरलैंड को 509 रनों का टारगेट मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने सिर्फ और सिर्फ 291 रन बनाए और मैच गंवा दिया।
सेकंड इनिंग में बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर मोमिनुल हक रहे, जिन्होंने 87 रन बनाए। वहीं विरोधी टीम की ओर से गेविन होए ने दो विकेट हासिल किया। आयरलैंड के लिए कॉर्टिस कैंपर ने सबसे ज्यादा 71 बनाए और एक बार फिर दूसरी पारी में तेजुल इस्लाम ने अपने गेंद से कहर ढाया। उन्होंने चार विकेट हासिल किया। लेकिन उनके अलावा इस दौरान हसन मुराद भी चार विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।
FAQs
बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट सीरीज को किसने जीता?
यह भी पढ़ें: स्टोक्स-ब्रूक समेत IPL 2026 की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे ये 4 बड़े सुपरस्टार, सभी की वजह अलग-अलग