BAN vs SA: India made it to the WTC final due to Bangladesh's defeat, will play the final against this team and not Australia from June 11

WTC Final: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले टेस्ट मैच में उसे 7 विकटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के इस हार के चलते टीम इंडिया को काफी बड़ा फायदा हो गया है और उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल में जाना लगभग कन्फर्म हो गया है।

हालांकि इस बार इंडियन टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ नहीं बल्कि किसी अन्य टीम से हो सकती है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर किससे हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की हार से हुआ भारत को फायदा

Team India test

बता दें कि बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकटों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में कुल 47.62 प्रतिशत अंक हासिल कर लिए हैं। इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की रेस में आगे आ गई है और अगर यह टीम ऐसे ही आगे बढ़ते रहेगी तो इसकी टक्कर फाइनल में भारत से हो सकती है।

भारत से भीड़ सकती है साउथ अफ्रीका टीम

मालूम हो कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 (WTC 2023-25) की अंक तालिका में इस समय टीम इंडिया 68.06 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि साउथ अफ्रीका 47.62 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इस समय 62.50 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। लेकिन आने वाले समय में बांग्लादेश और श्रीलंका को हराकर साउथ अफ्रीका टीम दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है।

ऐसे में दोनों की टक्कर होने के काफी आसार हैं और अगर भारतीय टीम की टक्कर अफ्रीकी टीम ने होगी तो इंडियन टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर सकती है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडियन टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल 11 जून से हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: चंद पैसों के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने बेचा अपना ज़मीर, भारत को दिया धोखा, इमर्जिंग एशिया कप में UAE के लिए किया डेब्यू