IND vs BAN: इन दिनों भारत और बांग्लादेश के दरमियान टी20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत हासिल हुई है। वहीं IND vs BAN टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि कि, 9 अक्टूबर को दिल्ली के मैदान में खेला जाएगा और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के मैदान में 12 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा।
लेकिन IND vs BAN सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले खेल प्रेमियों को बड़ा झटका लग चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IND vs BAN टी20 सीरीज के ठीक बाद एक दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर को विराम लगा देगा।
IND vs BAN सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा यह खिलाड़ी

इन दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, IND vs BAN टी20 सीरीज के ठीक बाद एक दिग्गज खिलाड़ी दोबारा कभी खेल के मैदान में दिखाई नहीं देगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगाने का ऐलान कर दिया है और इसी वजह से खेल प्रेमियों में मायूसी साफ-तौर पर देखी जा रही है। महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
तीनों प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर महमुदुल्लाह के बारे में यह खबर आ रही है कि, IND vs BAN टी20 सीरीज के ठीक बाद ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास के ऐलान के बारे में विचार किया है। इनका प्रदर्शन तीनों ही प्रारूपों में बेहतरीन रहा है। ये पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे मगर सीमित ओवर में ये टीम का अहम हिस्सा थे।
बेहद ही शानदार है करियर
अगर बात करें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर मने खेले गए कुल 50 टेस्ट मैचों में 33.49 की औसत से 2914 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने टेस्ट में 43 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 232 मैचों में 35.66 की औसत से 5386 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 82 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 में इन्होंने 139 मैचों की 128 पारियों में 2395 रन बनाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अक्टूबर में भारत दौरे पर आ रही है वेस्टइंडीज, 2 टेस्ट के लिए C टीम इंडिया घोषित! गिल कप्तान, तो मयंक-उमरान का डेब्यू