Bangladesh Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शीर्ष पर आते हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अपनी गेंदबाजी से कई मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है और अब उन्हीं के तरह बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) का एक तेज गेंदबाज दुनिया में अपना नाम बना रहा है।
तो आइए उस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो करीब 150 kmph की रफ़्तार से गेंदबाजी करने के साथ ही साथ कातिलाना यॉर्कर गेंदे भी डाल रहा है।
यह बांग्लादेश गेंदबाज मचा रहा है तहलका
दरअसल, जो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज इस समय अपनी कातिलाना यॉर्कर गेंदों से कहर ढा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि 22 वर्षीय नाहिद राणा (Nahid Rana) हैं। मालूम हो कि नाहिद ने साल 2021 में अपना प्रोफेसनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तभी से वह कहर ढा रहे हैं। उन्होंने साल 2024 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब तक 9 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 24 विकेट लिए हैं।
9 मैचों में चटका चुके हैं 24 विकेट
22 वर्षीय नाहिद राणा ने अब तक 6 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैचों में गेंदबाजी की है। इस बीच टेस्ट में उन्होंने 36.55 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 61 रन देकर 5 विकेट रहा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने 3 वनडे में 31.50 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 40 रन देकर 2 विकेट रहा है।
कुछ ऐसा है नाहिद राणा का क्रिकेट करियर
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों की 37 पारियों में 83 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए मैचों में 30 विकेट चटका चुके हैं। इसके अलावा 8 टी20 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। बताते चलें कि वह मौजूदा समय में बांग्लादेश के सबसे तेज गेंदबाज हैं। उनके नाम बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 152.0kph की रफ़्तार से गेंद डालकर बनाया था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की तारीख आई सामने, इस दिन क्रिकेट को कहेंगे अलविदा