Asia cup 2025 – एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और अब सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी BCB ने भी आगामी टूर्नामेंट और नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 रT20 मुकाबलों की सीरीज के लिए 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।
साथ ही सबसे अहम बात यह है कि टीम की कमान एक बार फिर लिटन दास के हाथों में सौंपी गई है, जो पिछले कुछ समय में बांग्लादेश के भरोसेमंद बल्लेबाज और सुलझे हुए कप्तान के तौर पर उभरे हैं। साथ धोनी के फेवरेट खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली है। कौन है वो खिलाडी आइये जानते है।
धोनी के फेवरेट मुस्तफिजुर को भी मिली स्क्वाड में जगह
आपको बता दे इस स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) का है, जिन्हें अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फेवरेट खिलाड़ी कहा जाता है। याद दिला दे IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाज़ी की थी और शुरुआती तीन मुकाबलों में ही 7 विकेट झटकते हुए पर्पल कैप की दौड़ में टॉप पर पहुंच गए थे। यही प्रदर्शन शायद उन्हें एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) की तैयारी के लिए टीम में बनाए रखने का सबसे बड़ा कारण भी हो सकता है।
Also Read – काव्या मारन ने देश को दिया धोखा! IPL 2026 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
नूरुल हसन की वापसी, मिराज को मिला एक और मौका
इसके अलावा क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, विकेटकीपर नूरुल हसन को भी इस स्क्वाड में शामिल किया गया है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे नूरुल को एक और मौका देकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने युवा टैलेंट्स पर भरोसा जताया है। वहीं, मेहदी हसन मिराज को भी टीम में जगह मिली है, भले ही वे हाल ही में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने मिराज को एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) में बनाए रखकर यह संदेश दिया है कि वे अभी भी उनकी योजनाओं में शामिल हैं।
स्किल कैंप और T20 सीरीज से मिलेगी तैयारी को धार
साथ ही बता दे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि प्रीलिमिनरी स्क्वॉड के खिलाड़ी 6 अगस्त को मीरपुर स्थित SBNCS कैंप में रिपोर्ट करेंगे, जहां 15 अगस्त से स्किल प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत होगी। इसके बाद यह कैंप 20 अगस्त से सिलहट में आयोजित होगा, जहां नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 T20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। वहीं, ये मैच 30 अगस्त, 1 सितंबर और 3 सितंबर को खेले जाएंगे, जिससे टीम को एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) से पहले अच्छा मैच अभ्यास मिल सके।
एशिया कप 2025 में बांग्लादेश को मिला ग्रुप-बी
एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) में बांग्लादेश को ग्रुप-बी में जगह दी गई है। बता दे इस ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांग-कांग जैसी टीमें भी शामिल हैं। इसके अलावा बांग्लादेश अपने सभी मुकाबले अबू धाबी के मैदान पर खेलेगा, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण तो होगा ही, लेकिन उनकी स्पिन और धीमी पिचों की समझ इसमें फायदा भी दिला सकती है।
एशिया कप 2025 और नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के लिए बांग्लादेश का प्रीलिमिनरी स्क्वाड –
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का शेड्यूल
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग, अबू धाबी
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
Also Read : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, 48 वर्षीय दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी