India vs Bangladesh: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट शृंखला की तैयारियों में लगी हुई है। बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ियों को जगह मिली है। शृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। इसके बाद दोनों टीमें टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में हिस्सा लेंगी।
India vs Bangladesh सीरीज से पहले ही डरी हुई बांग्लादेश की टीम
भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी काफी डरे हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टीम इंडिया के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से डरे हुए हैं। दरअसल, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस सीरीज में बुमराह को आराम दिया जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। बुमराह काफी खतरनाक माने जाते हैं और किसी भी विकेट पर उनको खेलना आसान नहीं है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी उनके खिलाफ दबाव में नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Jasprit Bumrah ने ढाया था कहर
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस सीरीज में इंग्लैंड के जसप्रीत बुमराह ने पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज में चार मैचों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने पहले तीन मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। इसके बाद बुमराह को चौथे मैच में आराम दिया गया था। पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह ने 2 विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज के चार मैचों में 19 विेकेट लिए थे।
WTC के लिए अहम है यह टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की बात करें, तो भारत इस समय पहले स्थान पर है। अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है, तो भारतीय टीम पहले स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगी। और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली जानी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया को अतिरिक्त कुशन प्रदान करेगी।
यह भी पढ़ें: अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जय शाह की ‘BAD BOOK LIST’ में आ चुके ये 2 खिलाड़ी, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी