Bangladesh ODI Series : चैंपियंस ट्रॉफी में दबदबा कायम करने के बाद टीम इंडिया की नजर आने वाले सभी मुकाबलों को अपने नाम करने की है. टीम इंडिया का लक्ष्य आने वाला 2027 का एकदिवसीय विश्वकप है. टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी से ही तैयारियों में जुटने वाली है. इस मुकाबले से पहले टीम को कई अहम दौरे करने हैं. इन्हीं दौरों में है टीम इंडिया का अगस्त के महीने में होने वाला बांग्लादेश दौरा (Bangladesh ODI Series). टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश से तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं. इस दौरे की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. वहीं अब टीम स्क्वॉड को लेकर भी कई जानकारी सामने आ रही है.
करुण नायर को फिर नहीं मिला मौका

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया के लिए खेल चुके करुण नायर को इस मुकाबले में फिर से बैठाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इस मुकाबले में टीम करुण को बांग्लादेश (Bangladesh ODI Series) लेकर नहीं जाएगी. हालांकि करुण के घरेलू मुकाबलों में प्रदर्शन को देख कर ये माना जा रहा था कि उन्हें मौका मिल सकता है लेकिन बावजूद इसके उनको अभी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है.
ईशान किशन को नहीं मिल रही जगह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए ईशान ने आखिरी बार एकदिवसीय विश्वकप में मुकाबला खेला था, वहीं उसके बाद उन्हें अब तक टीम में शामिल नहीं किया गया है. उम्मीद ये कि जा रही थी कि ईशान को टीम में जगह मिल जाएगी, लेकिन आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद अब फिर से ये लगभग तय माना जा रहा है कि उन्हें इस मुकाबले में भी मौका नहीं मिलने वाला है.
दौरे के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे को लेकर टीम की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : IPL के बीच BCCI का बड़ा धमाका, कोच समेत कई लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता