Mustafizur Rahman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के फ्रेंचाइजी ने बीते दिन अपने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से रिलीज कर दिया और अब ऐसा करने के तुरंत बाद ही बांग्लादेश में काफी बड़ा पलटवार कर दिया है। बांग्लादेशी टीम ने भारत के इस रवैये के खिलाफ काफी सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।
काफी सख्त कदम उठाने जा रही है बांग्लादेश

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने BCB को ICC से संपर्क करने और टीम के T20 वर्ल्ड कप मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने के लिए कहा है, जिसके लिए श्रीलंका को एक वैकल्पिक जगह के तौर पर सुझाया गया है। जानकारी के अनुसार मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने को लेकर बांग्लादेश सरकार और बोर्ड बिल्कुल भी खुश नहीं है। इस वजह से ये फैसला लिया जा रहा है।
🚨 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓𝐒 🚨
Bangladesh’s interim government has instructed the BCB to approach the ICC and seek a shift of the team’s T20 World Cup matches out of India, with Sri Lanka proposed as an alternative venue.
This move comes after the BCCI asked KKR to release Mustafizur… pic.twitter.com/MOYglZxMIL
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 3, 2026
क्रिकबज ने कही ये बात
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ICC और BCCI को चिट्ठी लिखकर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने के बारे में क्लैरिटी मांगने वाला है। साथ ही भारत में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों, फैंस और मीडिया के लिए सुरक्षा इंतज़ाम के बारे में भी जानकारी चाहता है।
🚨 𝐑𝐄𝐏𝐎𝐑𝐓𝐒 🚨
The Bangladesh Cricket Board will write to the ICC and BCCI seeking clarity on Mustafizur Rahman’s exclusion from the IPL, as well as security arrangements for players, fans, and media during the T20 World Cup 2026 in India. 🏏📩
(Source: Cricbuzz)… pic.twitter.com/kZLVwF6P59
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 4, 2026
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर हुआ खत्म, अब शायद कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी
पाकिस्तान की तरह हो सकता है हाल
अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत के खिलाफ कार्रवाई करेगा और सख्ती दिखाएगा तो उसका भी हाल पाकिस्तान क्रिकेट के जैसा हो सकता है, जिस तरह दोनों देशों के बीच कोई भी बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली जाती। अगर इंडिया-बांग्लादेश के संबंध नहीं सुधरे तो दोनों टीमों के बीच भी आने वाले समय में कोई बाइलेट्रल सीरीज शायद हमें देखने न मिले और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी बांग्लादेश श्रीलंका में ही अपने सभी मुकाबले खेलते नजर आए।
ये है सारा मामला
अगर किसी को यह पूरा मामला नहीं पता है तो उन्हें बता दें कि बीते कुछ समय से बांग्लादेश में माइनॉरिटी के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा,पीटा, जलाया जा रहा है, जिस वजह से कई हिंदू धर्म गुरु और हिंदू लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और इन्हीं सब प्रोटेस्ट की वजह से भारत सरकार और बोर्ड के कहने पर कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज करना पड़ा, जिसे इस टीम ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान 9.20 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था।
जैसे ही मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने रिलीज किया वैसे ही बांग्लादेश में कई बांग्लादेशी फैंस भड़क पड़े और वह इंडिया के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए। तो अब देखना होगा कि यह सब विवाद कब जाकर थमेगा और क्या कुछ होगा।
FAQs
मुस्तफिजुर रहमान की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: इस वजह से शतक ठोकने के बावजूद ऋतुराज को न्यूजीलैंड ODI सीरीज से किया गया बाहर, अब जाकर हुआ खुलासा