Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया डी का हिस्सा हैं। हालांकि, उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया है। आईपीएल (IPL) में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले ईशान किशन इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं।

Ishan Kishan को टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका

Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट टीम को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान को मौका मिल सकता है। इससे पहले ईशान किशन को अनुशासनहीनता के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। ईशान किशन इससे पहले टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे और अचानक टीम इंडिया को छोड़कर भारत लौट आए थे। इसके बाद ही बोर्ड उनसे नाराज था।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul की भी हो सकती है वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 स्क्वाड से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। केएल राहुल इस समय दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

Shubman Gill और Mohammad Siraj को किया जा सकता है बाहर

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया से शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही तेज गेंजबाज मोहम्मद सिराज को भी बाहर किया जा सकता है। गिल टी20 के में धीमी पारियां खेलते हैं और समय लेते हैं इस वजह से उन्हें बाहर किया जा सकता है। वहीं, मोहम्मद सिराज को टी20 टीम आराम दिया जा सकता है क्योंकि वें टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे होंगे।

ऐसी हो सकती है टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्वोई, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड, 318 गेंदों का सामना कर खेली इतने ज्यादा रनों की पारी

Advertisment
Advertisment