India vs Bangaladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Guatam Gambhir) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (India vs Bangladesh) की तैयारियों में लगे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उसके घर में पटखनी देने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय भारत के खिलाफ तैयारी शुरू कर चुकी है और उनके कप्तान नजमुल हुसैन शंतो (Najmul Hossain Shanto) ने भारतीय टीम को हराने के लिए कहा है।

भारतीय दौरे के लिए जल्द टीम ऐलान कर सकती है बांग्लादेश की टीम

Team India
Team India

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अब भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है। इस शानदार जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊंचा है और टीम में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड जल्द ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है। इस टीम में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक बार फिर से टीम में शामिल जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

हेड कोच Guatam Gambhir और कप्तान रोहित शर्मा नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा आगामी भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मुकाबलों की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में उतरेगी। इसके साथ ही पाकिस्तान को हराकर आने वाली बांग्लादेश की टीम को हल्के में भी नहीं लेना चाहेगी। इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज तैयारी के नजरिये से बेहतर हो सकती है।

India vs Bangladesh की टेस्ट सीरीज में ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम

ऐसी हो सकती है टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, खालिद अहमद, नईम हसन, तैजुल इस्लाम

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित! मुंबई इंडियंस और CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल, RCB के खिलाड़ी नजरंदाज