विराट कोहली (Virat Kohli): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिन पर भरोसा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.
कोहली ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और अब बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वे इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए नजर आएंगे. विराट टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं.
2020 से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप रहे हैं Virat Kohli
बात दें कि पिछले कुछ सालों से विराट (Virat Kohli) के फॉर्म में गिरावट आई है और वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं. इसी वजह से कोहली क्रिकेट के सबसे फॉर्मेट में दिग्गज बल्लेबाज की औसत में गिरावट आई है.
अगर साल 2020 में उनके टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो कोहली का औसत 20 का भी नहीं रहा था. इसके अलावा 2021 में उन्होंने 28 की औसत से रन बनाए. तो वहीं 2022 में उनका 6 मैचों में औसत 26 का रहा. हालाँकि, 2023 में इसमें सुधार आया लेकिन इस साल उन्होंने 8 मैच खेले थे. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
फ्लॉप होने पर बाहर हो सकते हैं Virat Kohli
अगर पूर्व भारतीय कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. कोहली से भारतीय फैंस को भी काफी उम्मीद होगी कि वे इस श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करें.
विराट (Virat Kohli) ने अगर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रन नहीं बनाये तो उनके लिए टीम में बने रहना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. ऐसी स्थिति में हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कोहली ने नाम लिया था वापस
बता दें कि इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. इस दौरान श्रृंखला की शुरुआत से ठीक पहले कोहली (Virat Kohli) ने अपना नाम वापस ले लिया था.
ऐसे में अब वे बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और सभी को बल्ले से करारा जवाब देना चाहेंगे.