Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Bangladesh vs Netherlands, 1st T20I Match Prediction in hindi: ये टीम को मिलेगी हार, पहली इनिंग में 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर

Bangladesh vs Netherlands, 1st T20I Match Prediction in hindi

Bangladesh vs Netherlands, 1st T20I Match Prediction in hindi: भारत की पड़ोसी देश बांग्लादेश को 30 अगस्त से नीदरलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीम इस मैच को जीत सकती है और पिच का व्यवहार कैसा रहेगा, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े क्या हैं और मौसम का हाल क्या रहेगा।

Bangladesh vs Netherlands मैच प्रिव्यू

Bangladesh vs Netherlands
Bangladesh vs Netherlands

बता दें कि एशिया कप 2025 की तैयारी के तहत बांग्लादेश क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के तीनों मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, बांग्लादेश में खेले जाएंगे।

यह सीरीज नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के नजरिया से काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है। ऐसे में नीदरलैंड्स को एशियाई कंडीशंस को भांपने में आसानी मिलेगी। मालूम हो कि दोनों टीमें 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रही हैं।

Bangladesh vs Netherlands पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश और नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Bangladesh vs Netherlands T20 Series) के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में यह मैच खेला जाएगा। सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच अधिकतर गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। इस मैदान पर होने वाले सभी मुकाबले लो स्कोरिंग ही होते हैं।

इस मैदान का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 रन है। वहीं इसका लोएस्ट स्कोर 33 रन। बात करें मैदान पर खेले गए अब तक टी20 मैचों की तो इसमें अब तक कुल 59 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 में जीत दर्ज की है। वहीं बोलिंग वाली टीम को 24 में जीत मिली है। इस मैदान का एवरेज फर्स्ट रनिंग स्कोर 132 वहीं सेकंड ट्रेनिंग स्कोर 107 रहा है।

  • पिच: गेंदबाजों के लिए मददगार
  • कुल खेले गए टी20 मैच: 59
  • बैटिंग फर्स्ट टीम ने: 35 में जीत
  • बैटिंग सेकंड टीम ने: 24 में जीत
  • हाईएस्ट स्कोर: 210 रन
  • लोएस्ट स्कोर: 33

Bangladesh vs Netherlands वेदर रिपोर्ट

30 अगस्त के दिन सिलहट में बूंदाबांदी की संभावना है। दिन का मैक्सिमम तापमान 35 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। मुकाबले का समय शाम 5:30 बजे है और करीब 4 बजे से लेकर 10:00 बजे रात तक तेज बिजली के साथ बारिश की संभावनाएं हैं।

यानी दोनों टीमों के बीच होने जा रहा पहला मुकाबला बारिश के वजह से रद्द हो सकता है। हालांकि सिर्फ यही नहीं बल्कि आने वाले सभी मैचों के भी धुलने की संभावना है, क्योंकि सभी में सिलहट में ही खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं वो 3 युवा बल्लेबाज़ जो भरेंगे विराट, रोहित और पुजारा की जगह, बनेंगे टेस्ट टीम के असली वारिस

Bangladesh vs Netherlands हेड टू हेड आंकड़े

बांग्लादेश और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल पांच टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से चार में बांग्लादेश ने तो वहीं एक में नीदरलैंड्स ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच लास्ट मैच साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था और उस दौरान बांग्लादेश ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी।

मालूम हो कि नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने एकमात्र मैच जो जीता था वो उसने साल 2012 में जीता था। दरअसल, नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने साल 2012 में बांग्लादेश टीम को अपने घर पर खेले एक मैच के दौरान एक विकेट से मात दी थी। नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने वो मैच भी जैसे-तैसे अपने नाम किया था। नीदरलैंड्स की टीम ने उस मैच को अंतिम गेंद पर एक विकेट शेष रहते जीता था।

Bangladesh vs Netherlands स्कोर प्रिडिक्शन

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी स्लो होने की वजह से यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद कतई नहीं है। ऐसे में कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करे वो 200 का स्कोर नहीं टच कर सकेगी। इस मैदान पर मैक्सिमम रन 160 से 170 बनने की उम्मीद है। हालांकि अगर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की तो वह 130 या 140 भी मुश्किल से बना सकेगी।

फर्स्ट पावरप्ले स्कोर
बांग्लादेश: 40-45 रन
नीदरलैंड: 30-40 रन

टोटल स्कोर
बांग्लादेश: 160-165 रन
नीदरलैंड: 135-140 रन

Bangladesh vs Netherlands टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

बांग्लादेश का स्क्वाड: लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद और शैफ उद्दीन।

नीदरलैंड्स का स्क्वाड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), नोआ क्रोज़, मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, शारिज़ अहमद, बेन फ्लेचर, डैनियल डोरम, सेबेस्टियन ब्रैट, सिकंदर जुल्फिकार, सेड्रिक डी लैंग, काइल क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन और टिम प्रिंगल।

Bangladesh vs Netherlands टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: परवेज़ हुसैन इमोन, तंज़ीद हसन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11: मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), नोआ क्रोज़, तेजा निदामानुरु, सिकंदर जुल्फिकार, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, शारिज़ अहमद, पॉल वैन मीकेरेन और बेन फ्लेचर।

Bangladesh vs Netherlands Match Prediction

बांग्लादेश और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला यह मैच कौन जीतेगा अब इसके बारे में तो सबको पता ही चल गया होगा। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, ओवरऑल प्रदर्शन और साथ ही हालियां फॉर्म को देखते हुए यह पूरी तरह से साफ है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ही इस मैच में विजय रहेगी।

हालांकि अगर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम उस दिन कुछ अलग ही लय में नजर आई तो शायद मैच का नतीजा कुछ अलग हो सकता है।लेकिन बांग्लादेश को बांग्लादेश में घुसकर हरा पाना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होता है। मगर उम्मीद पर दुनिया कायम है के इरादे से उतरने वाली नीदरलैंड्स टीम कुछ भी उलट फेर कर सकती है।

FAQs

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स टी20 सीरीज का पहला मैच कब खेला जाएगा?

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स टी20 सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बांग्लादेश में होगा।

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच कितने टी20 मैच खेले जाएंगे?

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बन जाता Captain, तो आज कर रहा होता Team India पर राज, नहीं खाने पड़ते धक्के

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!