Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match Prediction HINDI: ये टीम को फिर से मिलेगी हार, 200 नहीं सिर्फ इतने रन में सिमट जाएगी टीम

Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match Prediction HINDI: This team will lose again, the team will be restricted to just this many runs, not 200

Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match Prediction HINDI: भारत के दो पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई से बांग्लादेश में तीन टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है। बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज के सभी मुकाबले ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शाम 5:00 बजे से होने जा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस सीरीज का पहला मैच और ओवरऑल इस सीरीज को कौन जीत सकता है।

20 से 24 जुलाई तक चलेगी सीरीज

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 20 जुलाई से 24 जुलाई तक तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलते नजर आने वाली है। इस सीरीज के सभी मुकाबले शाम 5:00 से खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि जब भी दोनों टीमों के बीच मुकाबले होते हैं काफी रोमांच देखने को मिलता है। तो आइए बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच के पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़ों और स्कोर प्रिडिक्शन के बारे में जानते हैं।

Bangladesh vs Pakistan पिच रिपोर्ट

बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज का पहला मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होने जा रहा है, जहां की पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन मानी जाती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलने की संभावना रहती है। लेकिन स्पिनर्स का दबदबा हमेशा देखने को मिलता है।

इस स्टेडियम का एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 139 रन। वही सेकंड इनिंग स्कोर 121 रन है। इस पिच पर अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतती है। अब तक इस स्टेडियम पर 75 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 36 बार बैटिंग फर्स्ट और 39 बार बॉलिंग फर्स्ट टीम ने जीत दर्ज की है। इस पिच का हाईएस्ट स्कोर 211/4 रन रहा है। वहीं लोएस्ट स्कोर 60/10 रन है। सक्सेसफुल रन चेस की बात करें तो वह 194/4 रन का है।

Bangladesh vs Pakistan वेदर रिपोर्ट

20 जुलाई रविवार के दिन ढाका में बारिश होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। 20 जुलाई का दिन काफी ज्यादा गर्मी और उमस से भरा रहने वाला है। दिन का हाईएस्ट तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तो वहीं लोएस्ट 27 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। मैच के टाइम की बात करें तो शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक तेज बिजली के साथ बारिश और तूफान की संभावनाएं हैं। यानी मौसम की वजह से मैच कैंसिल भी हो सकता है या तो 20 ओवर की जगह कम ओवर्स का मैच खेला जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मर्डर का प्लान? मोहम्मद शमी की Ex पत्नी हसीन जहां के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानिए पूरा मामला

Bangladesh vs Pakistan हेड टू हेड

Bangladesh vs Pakistan

बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान ने 19 में तो वहीं बांग्लादेश ने महज तीन में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में मई के महीने में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी और इस सीरीज में भी पाकिस्तान ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया था। यानी ओवरऑल रिकॉर्ड में पाकिस्तान काफी ज्यादा आगे है और इस सीरीज में भी वही जीत दर्ज कर सकती है।

Bangladesh vs Pakistan स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर

  • 40-50 रन (बांग्लादेश)
  • 55-60 रन (पाकिस्तान)

फाइनल स्कोर

  • 150-155 रन (बांग्लादेश)
  • 160-166 (पाकिस्तान)

Bangladesh vs Pakistan 1st T20I Match Prediction

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए सभी टी20 मैचों और ओवरऑल रिकॉर्ड को देखते हुए, साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हालिया फॉर्म को देखने के बाद काफी आसार हैं कि पाकिस्तान की टीम ही पहला मैच जीतेगी और पहला मैच ही नहीं बल्कि यह टीम पूरी सीरीज को भी आसानी से जीत सकती है। मालूम हो कि बांग्लादेश टीम आज तक पाकिस्तान को कोई टी20 सीरीज नहीं हरा सकी है। ऐसे में कम से कम अभी तो इसके आसार न के बराबर हैं।

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

बांग्लादेश का स्क्वाड: लिटन दास (कप्तान), जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शक महेदी हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदयोय, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

पाकिस्तान का स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकिम।

नोट: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टी20 मैच का ये प्रिडिक्शन दोनों टीमों के आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है। यानी जरुरी नहीं है कि मैच का रिजल्ट भी ऐसा ही हो।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, करुण नायर-शार्दूल ठाकुर को निकाल रहे कोच गंभीर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!