Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर ने चयनकर्ता के खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बोर्ड को लिखित शिकायत करवाई दर्ज

Bangladesh की महिला क्रिकेटर ने चयनकर्ता के खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बोर्ड को लिखित शिकायत करवाई दर्ज

Jahanara Alam submit statement to Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहानारा आलम काफी समय से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेली हैं लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। इसकी मुख्य वजह उनके द्वारा पूर्व चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर मंजुरुल इस्लाम पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं।

जहानारा ने पिछले महीने ही यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज खुलासा किया था और अब उन्होंने इस मामले को लेकर अपना लिखित बयान बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट बोर्ड को सबमिट कर दिया है।

Bangladesh की जहानारा आलम ने क्या खुलासा किया था?

Bangladesh की महिला क्रिकेटर ने चयनकर्ता के खिलाफ लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बोर्ड को लिखित शिकायत करवाई दर्ज

नवंबर के महीने में जहानारा आलम ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) टीम के मैनेजमेंट से जुड़े दो अधिकारियों ने उनके साथ अनुचित व्यवहार किया। उन्होंने नाम लेकर कहा कि यह व्यवहार मंजरुल इस्लाम और तौहीद महमूद की तरफ से आया था। उन्होंने कहा कि उन्हें आपत्तिजनक प्रस्ताव और अनुचित संपर्क का सामना करना पड़ा और यह सिलसिला कई अवसरों पर जारी रहा।

हालांकि इस मामले के सभी आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन इतने गंभीर प्रकृति के होने की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई का निर्णय लिया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जहानारा के बयान के विवरण को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बीसीबी ने कहा है कि यह गोपनीय रहेगा और जांच के पूरा होने तक किसी भी तरह के डिटेल्स साझा नहीं किए जाएंगे।

बीसीबी ने इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है। बोर्ड के अध्यक्ष, अमीनुल इस्लाम ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में आरोप साबित होते हैं तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसका मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति — चाहे वह अधिकारी, मैनेजर, सेलेक्टर या बोर्ड का कोई अन्य सदस्य हो — अगर दोषी साबित हुआ तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा।

जहानारा आलम ने बीसीबी को लिखित में दिया अपना बयान

बांग्लादेश (Bangladesh) की इस तेज गेंदबाज ने 4 दिसंबर 2025 को अपने लिखित बयान को BCB के जांच पैनल के सामने सौंप दिया। शुरुआत में बोर्ड ने इस पैनल को रिपोर्ट जमा करने के लिए केवल 15 दिनों की मोहलत दी थी, लेकिन जहानारा की ओर से अतिरिक्त समय की मांग के बाद इसे 20 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। जांच समिति में कई सदस्य शामिल हैं और यह जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करने की है कि मामले की जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से हो।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बांग्लादेश (Bangladesh) की क्रिकेटर जहानारा आलम की कानूनी टीम ने बीसीबी जांच समिति को उनका बयान सौंप दिया है। पांच सदस्यीय जांच समिति ने भी द डेली स्टार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।

फिलहाल, जहानारा आलम ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं और मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। 32 वर्षीय जहानारा ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में सिलहट में आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अब तक जहानारा आलम बांग्लादेश के लिए 135 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं। उनके नाम कुल 128 विकेट दर्ज हैं।

FAQs

बांग्लादेश के लिए जहानारा आलम इंटरनेशनल क्रिकेट में क्यों नहीं नजर आ रही हैं?
ब्रेक
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को जहानारा आलम ने किस संबंध में लिखित बयान दिया है?
यौन उत्पीड़न

यह भी पढ़ें: IND vs SA, 3rd T20 MATCH PREVIEW: प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड, इंजरी अपडेट डिटेल्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!