INDIA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का दूसरा मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच में दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. दुबई के मैदान पर हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया. जिसके बाद जब पोस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो आए तो उन्होंने बांग्लादेश के टीम के द्वारा किए गए प्रदर्शन पर बात करते हुए प्लेइंग 11 में शामिल 4 खिलाड़ियों को अपनी टीम के हार का सबसे बड़ा कारण बताया.
हार के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने दिया यह बेतुका बयान
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मिली 6 विकेट से हार पर बात करते हुए कहा कि
“पावरप्ले में पांच विकेट गंवाने से हमें मैच गंवाना पड़ा”
उनके इस बयान से यह साफ़ होता है कि वो मानते है कि वो मुकाबला बल्लेबाजी करते दौरान पहले 10 ओवर में ही हार गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश की पारी के पहले 10 ओवर के बाद उनकी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 39 रन ही था. जिस कारण से नजमुल इंडिया के खिलाफ मिली हार का पूरा कारण अपने बल्लेबाज को मानते है. जिसमें उनके साथ- साथ प्लेइंग 11 में शामिल तंजीद हसन, सौम्या सकरार, मुस्ताफ़िज़ुर और मेहदी हसन मिराज का नाम शामिल था.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था- हम बन सकते है चैंपियन
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के इस संस्करण में बांग्लादेश चैंपियन बन सकती है लेकिन बांग्लादेश का प्रदर्शन अब तक जैसा रहा है. उसके बाद इसकी उम्मीद ज्यादा है कि टीम ग्रुप स्टेज खेलकर बांग्लादेश लौट जाए.
24 फरवरी को है बांग्लादेश का अगला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की बात करें तो बांग्लादेश की टीम को अपना अगला मुकाबला 24 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेलना है. इससे पहले जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी तो टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में 2-0 से मात दी थी.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया फाइनल! सूर्या की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भरेंगे उड़ान