Bangladesh vs Australia: बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई बार एकतरफा मैच देखने को मिले हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच स्किल्स में काफी अंतर है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने तीनों ही फॉर्मेट में लंबे समय तक खुद का दबदबा बनाया, वहीं बांग्लादेश अभी भी पैर जमाने का प्रयास कर रहा है।
हालांकि, फिर भी इन दोनों टीमों के बीच कई बार कुछ ऐसे मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) को शर्मसार होना पड़ा है। ऐसा ही साल 2021 में हुआ था।
बांग्लादेश के खिलाफ Australia को 4 साल पहले होना पड़ा था शर्मसार
वैसे तो क्रिकेट के खेल में कोई सी भी टीम किसी को भी हरा सकती है लेकिन कई बार जब छोटी टीम कुछ ऐसा कर दे, जिसकी किसी ने भी न उम्मीद की हो तो, ये चर्चा का विषय बन जाता है। कुछ ऐसा ही साल 2021 में बांग्लादेश ने किया था, जब उसने ऑस्ट्रेलिया को इतने छोटे स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था, जो कंगारू टीम का T20I में ऑल आउट होकर अब तक का सबसे छोटा टोटल भी है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शायद ही इस चीज की उम्मीद की होगी कि सबसे छोटे फॉर्मेट में उसे बांग्लादेश के खिलाफ इस तरह की शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी।
मीरपुर में बांग्लादेश ने Australia का हाल किया था बेहाल
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने चार साल पहले अगस्त में बांग्लादेश का 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दौरा किया था। उस दौरान बांग्लादेश का अपने घर पर बोलबाला था और उसने कई बड़ी टीमों को मात दी थी। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का नाम भी जुड़ गया था, क्योंकि उसे बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में 4-1 से बुरी तरह हराया था।
इस सीरीज का आयोजन मीरपुर में हुआ था और इसके आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की बांग्लादेशी गेंदबाजों ने हालत खराब कर दी थी। मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया लेकिन छोटी-छोटी पारियों के योगदान से बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 122/8 का स्कोर बनाने में सफल रही।
Australia की तरफ से 9 बल्लेबाजों ने बनाया था सिंगल डिजिट स्कोर
बांग्लादेश के 123 के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए और आखिरी में उसे हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सीरीज के अन्य मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जूझते नजर आए थे और यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों को डबल डिजिट का स्कोर बनाने दिया और बाकी 9 सिंगल डिजिट तक ही पहुंच पाए। कंगारू टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 13.4 ओवर में 62 रन बनाकर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। वहीं, बेन मैकडरमॉट के बल्ले से 17 रन आए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सैफुद्दीन को भी 3 विकेट हासिल हुए।
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को T20I सीरीज में हराकर मचाया था धमाल
ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश दौरे (Australia Tour of Bangladesh) पर 2021 में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में काफी बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी। बांग्लादेश ने सीरीज के शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। हालांकि, फिर चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत हासिल करते हुए हार का सिलसिला तोड़ा लेकिन पांचवें मैच में उसे फिर से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह बांग्लादेश ने 4-1 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी।
FAQs
ऑस्ट्रेलिया का T20I मुकाबले की पारी में ऑल आउट होकर सबसे कम स्कोर क्या है?
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कितने T20I मैच जीते हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. अर्जुन तेंदुलकर का ‘तूफानी अवतार’, 2 छक्के 16 चौके जड़ते हुए रणजी में ठोका यादगार शतक